‘विकसित भारत की परिकल्पना गति और प्रगति’; नवी मुंबई एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के बाद बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन करने के बाद कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना ‘गति और प्रगति’ की है। उन्होंने कहा, आज महाराष्ट्र सरकार ने सैकड़ों ITI और तकनीकी स्कूलों में नए प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया है। इससे अब बच्चों को ड्रोन, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन जैसी टेक्नॉलॉजी की ट्रेनिंग भी मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुंबई को अपना दूसरा एयरपोर्ट मिल गिया। हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर  पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहे। यह डीबी पाटिल नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का भी उद्घाटन किया। 

मुंबई का सफर और भी आसान होगा, बचेगा समय
उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज मुंबई का लंबा इंतज़ार खत्म हुआ। मुंबई को अब अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया है। ये एयरपोर्ट, इस क्षेत्र को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिली है, इससे मुंबई का सफर और भी आसान होगा और लोगों का समय भी बचेगा।’

अब बच्चों को ड्रोन, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन जैसी टेक्नॉलॉजी की ट्रेनिंग
उन्होंने कहा, ‘ये समय भारत के नौजवानों के लिए अनगिनत अवसरों का समय है। कुछ समय पहले ही देश की अनेक ITI को इंडस्ट्री से जोड़ने के लिए 60,000 करोड़ रुपये की पीएम सेतु योजना शुरू की गई है। आज से महाराष्ट्र सरकार ने सैकड़ों ITI और तकनीकी स्कूलों में नए प्रोग्राम का शुभारंभ किया है। इससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रोन, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन जैसी अनगिनत नई टेक्नॉलॉजी की ट्रेनिंग मिल पाएगी। मैं महाराष्ट्र के युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’

एयरपोर्ट का आकार कमल के फूल जैसा
पीएम मोदी ने कहा, ‘नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें विकसित भारत की झलक है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर बना है, और इसका आकार कमल के फूल जैसा है। यानी यह संस्कृति और समृद्धि का जीवंत प्रतीक है।’ उन्होंने इसकी अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा, इस नए एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के किसान यूरोप और पश्चिम एशिया के सुपरमार्केट से भी जुड़ पाएंगे।

2014 से पहले हमारे देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, आज 160…
प्रधानमंत्री ने कहा, 2014 में जब देश ने मुझे अवसर दिया, तब मैंने कहा था कि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर कर सकें। हमारी सरकार ने इस मिशन पर गंभीरता से काम शुरू किया और पिछले 11 साल में देश में एक के बाद एक एयरपोर्ट बनते चले गए। उन्होंने कहा, 2014 से पहले हमारे देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे और आज एयरपोर्ट की संख्या 160 को पार कर चुकी है। उड़ान योजना की वजह से बीते दशक में लाखों लोगों ने पहली बार हवाई सफर किया है, अपना सपना पूरा किया है।’

देशवासी स्वदेशी सामान घर लाएगा, स्वदेशी सामान
जीएसटी दरों में कटौती के फैसले और देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा आपसे आग्रह है, स्वदेशी अपनाइए। गर्व से कहिए, यह स्वदेशी है। यह हर घर और हर बाजार का मंत्र होना चाहिए। हर देशवासी स्वदेशी सामान घर लाएगा, स्वदेशी सामान उपहार में देगा। इससे देश का पैसा देश में ही लगेगा। इससे भारत के श्रमिक को काम मिलेगा और नौजवानों को रोजगार मिलेगा।’

नवी मुंबई में एयरपोर्ट खुलने से क्या आसानी होगी
इस हवाई अड्डे से अक्तूबर के अंत तक टिकटों की बिक्री शुरू होने की संभावना है। इंडिगो, अकासा एयर और एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानें इस हवाई अड्डे से यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

October 26, 2025
8:04 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159