संभल में होली और जुमे की नमाज दोनों शांति से हुए, CO अनुज चौधरी बोले- कहीं से नहीं आई कोई भी शिकायत

संभल में होली और जुमे को लेकर विशेष अलर्ट है। सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला है। 

देशभर में होली का पर्वा मनाया जा रहा है। साथ ही रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी पढ़ी गई। देशभर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट रही। वहीं संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। जुमे की नमाज होने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।यूपी के बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और संभल समेत कई जनपदों की मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है। ताकि होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति पैदा ना हो। 

होली-नमाज दोनों ठीक से संपन्न हुए: संभल डीएम
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आदेशों के अनुसार, सब कुछ ठीक से पालन किया गया। चीजों को प्रबंधित किया गया। शांति थी। होली और नमाज दोनों ठीक से संपन्न हुए। हर जगह फोर्स मौजूद थी।

दोनों ही त्योहार शांतिपूर्वक हुए: संभल एसडीएम
वहीं दूसरी तरफ संभल की एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने कहा कि हम दोनों ही त्योहार शांतिपूर्वक मनाने में कामयाब रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फोर्स तैनात की गई थी। सब कुछ ठीक से हुआ। वहीं होली समारोह पर संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है। कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। अब नमाज का समय है और नमाज भी आराम से अदा की जाएगी।

संभल में कड़ी सुरक्षा में होली पर्व मनाया जा रहा है, उधर संभल की जामा मस्जिद में भी 2.30 नमाज अदा करने के लिए नमाजी पहुंचे। रमजान माह के दूसरे जुमे के अवसर पर नमाज अदा करने के लिए नमाजी संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की।

इससे पहले, संभल में एक मस्जिद के पास से होली का जुलूस गुजरा। जुलूस में शामिल लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि “सभी ने प्रेम से होली मनाई है। अब लोग नमाज अदा करने जा रहे हैं, वह भी शांतिपूर्वक होगी। होली का जुलूस बहुत बड़ा था, जिसमें करीब 3000 लोग शामिल हुए थे, लेकिन सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ है।”

सभी खुश हैं और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेल रहे हैं’

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि “सभी खुश हैं और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेल रहे हैं। हमें सभी का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 21, 2025
10:11 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159