सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बने, 6 महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी

टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो रहे 23 साल के ओपनर शुभमन गिल। वनडे में पिछले चार मुकाबलों में तीन शतक जमाने वाले गिल पहले दो टी-20 में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसकी भरपाई उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर दी। तीसरे मैच में उन्होंने 126 रन जोरदार पारी खेली। गिल इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विराट कोहली (122 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

टी-20 में भारत के सबसे युवा शतकवीर बने
गिल अब टी-20 फॉर्मेट में भारत के सबसे युवा सेंचूरियन बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस रिकॉर्ड की डिटेल्स अगले ग्राफिक में देखिए।

भारतीय बल्लेबाजों का अब तक 13वां शतक
गिल का शतक टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाजों का कुल 13वां शतक है। रोहित शर्मा चार शतकों के साथ सबसे आगे हैं। अगले ग्राफिक में देखिए सभी 13 शतक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 18, 2025
12:49 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159