हरिद्वार,
दिनांक – 24/08/2025
सांवल शाह ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सांवल शाह आश्रम प्रांगण में सम्पन्न हुई । बैठक में ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने संस्था की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं ट्रस्टियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहवा को “सांवल शाह वृद्धआश्रम” का अध्यक्ष, शिव किंगर जी को उपाध्यक्ष, नीलम अरोड़ा को ट्रेजरार एवं नवीन मदान को सचिव नियुक्त किया गया |
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि श्री पाहवा जी का लंबे समय से समाजसेवा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है । उनके नेतृत्व में वृद्धआश्रम न केवल वरिष्ठ नागरिकों की सेवा और देखभाल के क्षेत्र में नई दिशा प्राप्त करेगा, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करेगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्टीगण गिरीश वर्मा (संरक्षक), भदरसेन वाधवा (संरक्षक), मनमोहन चावला (संरक्षक), सुधीर जागिया (उपाध्यक्ष), विमल खन्ना (उपाध्यक्ष), गोपाल कृष्ण मोंगिया (चेयरमेन), संजय चौधरी (उपसचिव), अनिल वर्मा (ऑडिटर), वीना मदान, राजेन्द्र वाधवा, यश आहूजा जी आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने वृद्ध आश्रम एवं समाजहित हेतु अपने अपने विचार साझा किये |

🌿 सांवल शाह ट्रस्ट का मिशन-वाक्य :
“समर्पण, सहयोग और सेवा की भावना से प्रत्येक वृद्ध को सम्मान, सुरक्षा और स्नेह प्रदान करना ही हमारा ध्येय है।”
