कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान के फैसले के अधीन, अगर वह चाहेंगे तो पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए पद पर बना रहूंगा। माना जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के ढाई साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस चरण को कुछ लोग “नवंबर क्रांति” कह रहे हैं। हालांकि, नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच सिद्धारमैया ने लगातार दोहराया है कि वह पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
