सीटी यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में स्थापित किए नए माइलस्टोन, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को मिला 51 लाख का पैकेज

किसी भी शैक्षणिक संस्थान की सफलता का आकलन उसके छात्रों के प्लेसमेंट और प्लेसमेंट में मिलने वाले पैकेज से लगाया जाता है। देश की अग्रणी यूनिवर्सिटी में शुमार लुधियाना की सीटी यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर प्लेसमेंट के क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजीज में बी.टेक सीएसई (साइबर सिक्योरिटी) डिपार्टमेंट के स्टूडेंट एलन जोजो को दुनिया के प्रमुख बैंकों में शुमार डॉयचे बैंक की ओर से 51 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर हुआ है। यह यूनिवर्सिटी का उच्चतम इंटरनेशनल पैकेज है वहीं डोमेस्टिक पैकेज की बात करें तो 43 लाख का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से ऑफर हुआ है।

वहीं यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अर्श थापर ने 10 लाख का पैकेज स्वीकार किया है। इस साल का औसत प्लेसमेंट पैकेज 4.5 लाख सालाना का रहा है। वहीं रिक्रूटर और प्लेसमेंट का रेश्यो 1:7 है। यानी एक रिक्रूटर ने औसतन 7 रिक्रूटमेंट किए हैं।

टॉप 30 यूनिवर्सिटी में शुमार है सीटी यूनिवर्सिटी

सीटी यूनिवर्सिटी को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रतिष्ठित अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स 2021 (ARIIA 2021) के अंतर्गत यूनिवर्सिटी और डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (प्राइवेट/सेल्फ फाइनेंस्ड) (टेक्निकल) की कैटेगरी में “PERFORMER” बैंड में टॉप 30 यूनिवर्सिटी में मान्यता प्रदान की गई है। सीटी यूनिवर्सिटी में B.Tech. BCA, BBA और MBA के अलावा IBM विशेष प्रोग्राम जैसे UG, PG और डॉक्टोरल लेवल के प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं। स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी, इंजीनियरिंग और फैशन डिजाइनिंग से लेकर फार्मेसी जैसे क्षेत्रों में 100 से ज्यादा प्रोग्राम में से पसंदीदा कोर्स चुनने में मदद मिलती है।

सीटी यूनिवर्सिटी ने देश में टेक्नोक्रेट की नवोदित पीढ़ी को बढ़ावा देने और उच्च कौशल वाले IT प्रोफेशनल तैयार करने के लिए IBM के साथ MOU किया है। IBM सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्टूडेंट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स तैयार करने में मदद की जाती है और उन्हें इंडस्ट्री की जरूरतों के आधार पर तैयार करिकुलम के जरिए प्रशिक्षित किया जाता है।

कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स 3 ग्लोबल ई-सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्हें डिजिटल बैज से भी सम्मानित किया जाता है। IBM के प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हुए कमाई भी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की नामचीन कंपनियां करती हैं सीटी यूनिवर्सिटी से रिक्रूटमेंट

सीटी यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट के लिहाज से उत्तर भारत की सबसे भरोसेमंद यूनिवर्सिटी में शुमार है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट जानी-मानी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे पैकेज पर होता है। सीटी यूनिवर्सिटी से रिक्रूमटमेंट करने वाली कंपनियों में कोका कोला, बायजूस, आईटीसी, होंडा, टाटा, एलएंडटी, इन्फोसिस, महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, डॉयचे बैंक, डेल, स्पाइसजेट जैसी 700 से ज्यादा कंपनियां और ब्रांड शामिल हैं।

सीटी यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट को लेकर काफी शानदार रिकॉर्ड है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मल्टीनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट हाउसेस में 80% तक सकारात्मक प्लेसमेंट का दावा है। अभी तक 4800 से ज्यादा प्लेसमेंट हो चुके हैं।

सीटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ओपन

सीटी यूनिवर्सिटी में सभी कोर्सेस में एडमिशन ओपन हैं और मार्च 2023 से सीटीSET एप्लिकेशन शुरू हो गया है। स्टूडेंट्स सीटीSET के लिए आवेदन कर सकते हैं और जिस कोर्स के लिए वे पात्र हैं, उसके लिए 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। एडमिशन के लिए क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 18, 2025
1:04 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159