‘हम एक हैं’ –ढाकेश्वरी मंदिर में गए यूनुस, हिंदुओं से की मुलाकात, हमलावरों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को प्राचीन ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया. उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला करने वालों को दंडित करेगी.यूनुस का दौरा ऐसे समय हुआ जब देशभर में हिंदुओं पर हमलों की खबर आ रही है. बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस(बीएनएचजीए) ने कहा है कि पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय को 48 जिलों में 278 स्थानों पर हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है. बीएनएचजीए ने इसे ‘हिंदू धर्म पर हमला’ करार दिया.

‘हम सब एक हैं’
‘डेली स्टार’ अखबार के मुताबिक युनूस ने कहा, ‘अधिकार सबके लिए समान हैं. हम सब एक ही व्यक्ति हैं और हमारे पास एक ही अधिकार है. हमारे बीच कोई भेदभाव न करें. कृपया हमारी सहायता करें. धैर्य रखें और बाद में आकलन करें – हम क्या कर पाए और क्या नहीं. अगर हम असफल होते हैं, तो हमारी आलोचना करें.’युनूस ने कहा, ‘हमारी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं में हमें मुसलमान, हिंदू या बौद्ध नहीं बल्कि इंसान के रूप में देखा जाना चाहिए. हमारे अधिकार सुनिश्चित होने चाहिए. सभी समस्याओं की जड़ संस्थागत व्यवस्थाओं के क्षय में है. इसीलिए ऐसे मुद्दे उठते हैं. संस्थागत व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है.’

बता दें नोबेले पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने जारी हिंसा और तोड़फोड़ के बीच आठ अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 30, 2025
8:23 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159