पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस जल्द ही हिंसा प्रभावित जिले मुर्शिदाबाद का दौरा कर सकते हैं। उससे पहले आज उन्होंने राजभवन में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की है। इसके बाद उन्होंने कहा कि- मैं खुद जाकर वहां की हकीकत देखूंगा, उन्होंने ये भी कहा कि राजभवन केंद्र और राज्य सरकार से मिलकर पीड़ितों के लिए काम करेगा।

वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘मैं खुद मैदान में जाकर वहां की हकीकत देखूंगा। मैं मामले को निष्पक्ष तरीके से देखूंगा। स्थिति पर काबू पा लिया गया है। हमें भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और कदम उठाने चाहिए। मैं निश्चित रूप से मुर्शिदाबाद का दौरा करूंगा’।
मुर्शिदाबाद के पीड़ितों ने राज्यपाल से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार गुरुवार को मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुए दंगों के कारण बेघर हुए लोगों के एक समूह को राजभवन ले गए, जहां उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने राज्यपाल से उनकी सुरक्षा, नौकरी और वित्तीय मुआवजे के लिए स्थायी केंद्रीय बल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।