19.2 ओवर का खेल ही हुआ, लखनऊ-चेन्नई को मिले एक-एक अंक

इंडियन प्रीमियर लीग-16 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। यह इस सीजन का पहला मुकाबला है, जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। टूर्नामेंट की हिस्ट्री में यह छठा मैच है, जो बेनतीजा रहा है।

249 मैचों के बाद इस लीग का कोई मैच नो रिजल्ट रहा है। इससे पहले, 30 अप्रैल 2019 को बेंगलुरु में RCB और RR के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हुआ था।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट 125 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। फिर आगे का खेल नहीं हुआ। वर्षा के कारण पहले चेन्नई को 19 ओवर में 127 रन का संशोधित मिला, लेकिन निर्धारित समय तक बारिश नहीं थमी। ऐसे में मुकाबला रद्द करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।

लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 20 रन का योगदान दिया, जबकि काइल मेयर्स ने 14 रन का योगदान दिया।

चेन्नई की ओर से मोइन अली, महीश तीक्षणा और मथिश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए

ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट…

  • पहला: चौथे ओवर की चौथी बॉल पर मोइन अली ने काइल मेयर्स को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : छठे ओवर की चौथी बॉल पर महेष तीक्षणा ने मनन वोहरा को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा: छठे ओवर की पांचवीं बॉल पर महेश तीक्षणा ने कप्तान क्रुणाल पंड्या को रहाणे के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां: 10वें ओवर की चौथी बॉल पर मोइन अली ने करण शर्मा को कैच एंड बोल्ड कर दिया।
  • छठा: 18वें ओवर की चौथी बॉल पर पथिराना ने निकोलस पूरन को मोइन अली के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर कृष्णप्पा गौतम को पथिराना ने रहाणे के हाथों कैच कराया।

बडोनी-पूरन की साझेदारी ने लखनऊ को संभाला
45 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर लखनऊ की बिखरती पारी को संभाला। दोनों ने 48 बॉल पर 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को पथिराना ने पूरन को आउटकर तोड़ा।

पावरप्ले में लखनऊ की खराब शुरुआत, 3 विकेट गंवाए
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले पावरप्ले में 31 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। काइल मेयर्स, मनन वोहरा और क्रुणाल पंड्या सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दौरान महीश तीक्षणा ने दो और मोईन अली ने एक विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 27, 2024
7:09 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159