भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट में न्यू को हराकर नया रिकॉर्ड भी बना डाला विश्व कप के बीच माचो में अभी तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड को नहीं हर पाई थी लेकिन 21 में मैच में उसे यह जीत नसीब हो ही गई इसका सारा श्रेय गेंदबाजी में जहां शमी को जाता है तो बल्लेबाजी में विराट कोहली को शमी ने 5 विकेट लिए जबकि विराट कोहली ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेल जीत के लक्ष्य तक भारतीय क्रिकेट टीम को पहुंचा जीत का चौक जडेजा ने लगाया इस जीत के साथी भारतीय टीम पांच माचो के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका के नंबर वन पर पहुंच चुकी है न्यू दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम ने 5 मैच खेले हैं और पांचो जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने पांच मैच खेले और पहले हर उसे भारतीय टीम से सैनी पड़ी है अब रोमांचक मुकाबले शुरू हो चुके हैं बड़ी-बड़ी टीमों के अंतिम चार में और कौन सी टीम पहुंचेगी उनके फैसले आने वाले समय पर ही पता चल सकेंगे धन्यवाद
Related Posts
दयाल सिंह कालेज स्पोर्टस मीट सम्पन्न।
नई दिल्ली,5 अप्रैल। दयाल सिंह कालेज स्पोर्टस मीट का उदघाटन आज कालेजप्राचार्य वीके पालीवाल के द्वारा किया गया। इस एक दिवसीय मीट में सौ, दोसौ, चार सौ तथा चार गुणा चार सौ मीटर दौड का आयोजन किया गया। आयोजन केदौरा कालेज उपप्राचार्य नवनीत मानव व खेल निदेषक डा संदीप मेहता तथागणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस […]
तानाशाह ने सैन्य अभ्यास तेज करने का आदेश दिया, बेटी के साथ मिसाइल टेस्ट देखा
नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने अपनी सेना को असली जंग के लिए मिलिट्री ड्रिल तेज करने का आदेश दिया है। किम पहले भी अपनी सेना को युद्ध अभ्यास का विस्तार करने और जंग की तैयारियों को मजबूत करने का आदेश दे चुके हैं। किम ने नया आदेश 9 मार्च को नॉर्थ कोरिया […]
क्रिकेट टीम के वतन वापस लौटने पर इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत।
-विजय कुमार की रिपोर्ट एयर पोर्ट से लौटने के बाद। नई दिल्ली,4 जुलाई। भारत लौटने के बाद भारतीय टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नाष्ते पर मुलाकात की और फिर मुंबई के लिए दोपहर में रवाना हो गए। जहां खिलाड़ियों को शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में भी शिरकत करनी है।मालूम […]