BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। बीएसईबी की ओर से मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे 29 मार्च दोपहर 12.00 बजे प्रकाशित किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, बीएसईबी 29 मार्च 2025 दोपहर 12.00 बजे कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा करेगा। परिणाम जारी होने पर छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम से जुड़ी हर ताजा अपडेट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा 29 मार्च को दोपहर 12.00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, श्री एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।