6 दिन पहले की थी टीम इंडिया में वापसी, 5 महीने पहले चोट लगी थी

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वे फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते होम सीरीज से बाहर हो गए हैं।

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।

BCCI ने बयान जारी कर कहा है कि पूरी तरह फिट होने के लिए बुमराह को थोड़े और समय की जरूरत है। उन्हें एहतियातन बाहर किया गया है। सेलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया है।

6 दिन पहले 29 साल के इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया में वापसी की थी। वो पिछले साल अगस्त-सितंबर में साउथ अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट के कारण उन्हें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप छोड़ना पड़ा था।

न्यूजीलैंड होम सीरीज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी छोड़ सकते हैं
बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज के अलावा 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी छोड़ सकते हैं। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वे 18 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ होम सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। कंगारू टीम अगले महीने चार टेस्ट खेलने आ रही है। जो WTC के लिहाज से अहम है। कंगारुओं को यहां 3 वनडे भी खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
बुमराह ने 25 सितंबर 2022 को आखिरी मैच खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में वापसी की थी। वे पहला मैच नहीं खेले और उसके बाद वह दूसरे और तीसरे मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे। हालांकि उसके बाद फिर से चोटिल हो कर बाहर हो गए।

रविंद्र जडेजा भी चोट की वजह से टीम से हैं बाहर
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी पिछले साल अगस्त में UAE में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। वह भी अभी टीम इंडिया से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 18, 2025
12:39 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159