रोहन जेटली को बधाई देते बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डा सी के खन्ना।

रोहन जेटली को बधाई देते बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डा सी के खन्ना।

-नई दिल्ली, 28 जुलाई। अक्टूबर माह के दौरान भारत में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्व कप को लेकर राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी का माहौल है। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंटृोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डा सी के खन्ना ने डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने रोहन जेटली को दिल्ली में विश्व कप के 5 मैचों के आयोजन को लेकर चर्चा की और बधाई भी दी। इस दौरान उनके साथ डीडीसीए के उपाध्यक्ष श्रीमति शशि खन्ना भी मौजूद रही।

-मानव चोपडा क्रिकेट टूर्नामेंट।
नई दिल्ली,28 जुलाई। 24वें मानव चोपड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनेट क्रिकेट क्लब ने मिश्रा सपोटर्स क्लब पर 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। सोनेट क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 31.1 ओवर में 167 रन बनाए। विष्णु राज ने 42, जय सिंह ने 33 व विशांत ने 29 रनों की पारी खेली। अनंत सिंह सरीन ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए। रोहित व आदित्य भण्डारी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सोनेट क्लब ने 168 रनों का लक्ष्य 32 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोनित बेरी ने नाबाद 47 व आदित्य भण्डारी ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। अमन सिंह ने 8 रन देकर 1 विकेट लिए। अनंत सिंह सरीन को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 18, 2025
12:44 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159