मणिपुर के आदिवासी संगठन इंडीजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के प्रतिनिधिमंडल की इंटेलीजेंस ब्यूरो के निदेशक एके मिश्रा के साथ बैठक मीटिंग शुरू हो गई है।
ITLF इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा। फोरम की पांच प्रमुख मांगें हैं, जिनमें अलग प्रशासनिक व्यवस्था और चुराचांदपुर में कुकी-जो समुदाय के मृतकों को एक साथ दफनाने की मंजूरी देना प्रमुख हैं।
राज्य में 3 मई से हिंसा जारी है। इसमें कुकी-जो समुदाय के लोग भी मारे गए हैं। मणिपुर में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 7 अगस्त को फिर सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के 3 जजों की कमेटी मणिपुर में जाकर राहत और पुनर्वास का काम देखेगी। कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसी कोशिशें की जानी चाहिए, ताकि राज्य के लोगों में विश्वास और कानून के शासन में भरोसा लौट सके। वहीं, राज्य के हालात की जानकारी देने मणिपुर के DGP राजीव सिंह कोर्ट पहुंचे। उन्होंने प्रशासन के उठाए कदमों के बारे में बताया।