एंकर – स्थानीय प्रशासन और मसूरी पुलिस द्वारा माल रोड पर यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें तेज गति बिना हेलमेट और काले शीशे लगाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई और कई लोगों को चेतावनी दी गई और यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए मसूरी माल रोड पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से लोगों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है
इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शहर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए मसूरी पुलिस और प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और प्रशासन द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा