दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव’, अजित के बयान पर शिंदे की चुटकी; महायुति में जमकर लगे ठहाके

महाराष्ट्र में आज महायुति के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं इसके बाद सभी नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने एक-दूसरे के बयानों पर जमकर चुटकी ली है।

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस कल शपथ लेंगे। इससे पहले आज महायुति के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। वहीं इसके बाद महायुति के तीनों नेताओं (एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक-दूसरे के बयानों पर मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते नजर आए हैं।

दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव’

दरअसल, यह पूछे जाने पर कि क्या वह और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, इस पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘शाम तक इंतजार करें’। इस पर तुरंत जवाब देते हुए एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि, ‘शाम तक उनको समझ आएगा, मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर ठहाके लगने लगे। इसके बाद अजित पवार के बयान की चुटकी लेते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है।

कल दोनों नेता शपथ लेंगे- देवेंद्र फडणवीस 

महायुति नेताओं की तरफ से की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक संवाददाता ने एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा कि, क्या वे अब सरकार में शामिल होने के लिए राजी हैं या नहीं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कल तक का इंतजार करो। जिसके बाद अजित पवार ने मजाकिया अंदाज में अपना पक्ष रखा फिर उस पर एकनाथ शिंदे की तरफ से चुटकी ली गई। हालांकि, आखिरी में देवेंद्र फडणवीस ने मौके को संभालते हुए स्पष्ट किया कि कोई संशय नहीं है, कल दोनों नेता शपथ लेंगे।

विधानसभा चुनाव में पार्टियों का प्रदर्शन

राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधनों के बीच था। जिसमें महायुति ने बाजी मारते हुए 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है। इसमें भाजपा ने अकेले 132 सीट, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। महायुति गठबंधन के तीनों घटक दल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी क्रमश: राज्य की शीर्ष तीन पार्टियां हैं। वहीं इसके उलट महा विकास अघाड़ी को 288 सीटों में से मात्र 46 सीटें ही हासिल की है। इसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की एनसीपी-एसपी ने सिर्फ 10 ही सीटें विधानसभा चुनाव में जीती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

February 5, 2025
1:16 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159