श्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में एनडीएमसी के 4000 छात्रों के लिए कला महोत्सव का उद्घाटन किया,

एनडीएमसी ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक “एग्जाम वारियर्स” की थीम पर आर्टथॉन – एक कला कार्यक्रम का आयोजन किया।

नई दिल्ली, 4 जनवरी, 2025.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज शांति पथ लॉन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में एनडीएमसी स्कूलों के 4000 छात्रों के लिए परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद करने के लिए भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक “एग्जाम वारियर्स” में उल्लिखित विभिन्न मंत्रों की थीम पर एक कला महोत्सव – आर्टथॉन का आयोजन किया ।

आर्टाथॉन कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार – श्री अश्विनी वैष्णव ने किया। इस अवसर पर सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी अध्यक्ष श्री केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल, परिषद सदस्य श्रीमती सरिता तोमर और दिनेश प्रताप सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्कूल अध्यापकगण उपस्थित थे।

श्री अश्विनी वैष्णव ने कला कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि जीवन के प्रत्येक कार्य या परीक्षा को जुनून के रूप में लिया जाए तो सफलता के मार्ग में कोई चिंता, तनाव या दबाव उत्पन्न नहीं होता। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि जीवन की प्रत्येक परीक्षा को जुनून के साथ लिया जाना चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद भी किया तथा उनसे उनकी चित्रकला की थीम से संबंधित प्रश्न भी पूछे।

नई दिल्ली की सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिनचर्या में कला प्रत्येक व्यक्ति के तनाव को दूर करने का एक बेहतर माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा को जीवन की एक आनंदमयी घटना के रूप में उत्साह के साथ लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कला प्रकृति के रूप में हमारे आस-पास फैली हुई है तथा यदि हम निरंतर प्रकृति के संपर्क में रहें तो हम उससे प्रेरणा ले सकते हैं।

इस अवसर पर एनडीएमसी के चेयरमैन श्री केशव चंद्रा ने विद्यार्थियों के लिए इस अनूठे कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की, क्योंकि इससे विद्यार्थी एक परीक्षा योद्धा के रूप में तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि यह कला कार्यक्रम हमारे माननीय प्रधानमंत्री का संदेश सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाता है और इससे उन्हें परीक्षा के तनाव से भी मुक्ति मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के साथ इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर जोर दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम को बेहतर समन्वय और पूरे उत्साह के साथ आयोजित करने के लिए एनडीएमसी टीम को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने विद्यार्थियों के लिए आर्टथॉन के आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिखित पुस्तक में वर्णित सभी मंत्र परीक्षा में ध्यान केंद्रित करके सफलता प्राप्त करने की पुस्तिका है। उन्होंने विद्यार्थियों को बिना किसी तनाव या चिंता के अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और सभी को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे कहा कि कदम दर कदम सफलता प्राप्त करते हुए हम एक दिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
एनडीएमसी के सदस्य श्री दिनेश प्रताप सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा छात्रों के लिए इस तरह के आयोजन के लिए एनडीएमसी टीम की सराहना की, क्योंकि इससे उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है।

कला कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकारों ने भी भाग लिया तथा उन्होंने पेंटिंग बनाई तथा छात्रों को रचनात्मकता तथा उनकी कल्पनाशीलता के लिए प्रेरित किया। श्री जतिन दास, (पद्म भूषण), श्री जय प्रकाश, (पद्म श्री), श्री कंचन चंद्र, श्री हर्षवर्धन, श्री कल्याण जोशी, श्री प्रदोष स्वैन, डॉ. विजय एम धोरे, सुश्री रीना सिंह, श्री अनस सुल्तान, श्री मनोज कुमार मोहंती, श्री नरेंद्र पाल सिंह, श्री कन्नू बेहरा, श्री असित कुमार पटनायक तथा श्री अंकित शर्मा प्रख्यात कलाकार थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर छात्रों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पर जोर देते हुए एक पेड़ मां के नाम लिखे पौधे लगाए। अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने छात्रों के बीच क्यूआर कोड वाले पौधे वितरित किए।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश पर आधारित एक लघु फिल्म भी छात्रों के लिए प्रदर्शित की गई। मोरारजी देसाई योग संस्थान के योग गुरुओं द्वारा तनाव प्रबंधन पर एक योग सत्र आयोजित किया गया।

समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम में 30 दिव्यांग छात्रों ने भी भाग लिया। छात्रों की रचनात्मकता और समर्पण का जश्न मनाने के लिए प्रख्यात कलाकारों द्वारा चुनी गई सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के अनुरूप ‘स्थिरता प्रतिज्ञा’ के साथ हुआ, जिसमें युवा पीढ़ी के बीच पर्यावरणीय जिम्मेदारी और टिकाऊ जीवन के महत्व को मजबूत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 30, 2025
5:02 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159