भुवनेश्वर: ओडिशा की गंजाम जिले के सानखेमुंडी ब्लॉक कार्यालय में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगाने वाले पोस्टर लगाए जाने की घटना की पूरे पत्रकार जगत में निंदा हुई है। यह खबर जहां पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है, वहीं विभिन्न मीडिया में प्रखंड प्रशासन की इस तरह की निंदनीय कार्रवाई और मीडिया के दमन की निंदा की गई है। इस संबंध में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ओडिशा शाखा ने राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी को एक शिकायत पत्र सौंपा। इसके बाद मंत्री ने स्वयं ब्रह्मपुर उप-जिला कलेक्टर से फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही सनखेमुंडी बीडीओ और तहसीलदार को तत्काल थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री पुजारी ने ब्रह्मपुर उप-जिला कलेक्टर को घटना की उचित जांच करने और 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। स्थानीय पत्रकारों की शिकायत के बाद ब्लॉक परिसर में सामुदायिक विकास अधिकारी का नाम लिखकर ऐसा पोस्ट लगाया गया। ऐसे पोस्टर वीडियो रूम, अतिरिक्त वीडियो रूम, इंजीनियर्स, मनरेगा, आवास योजना जैसे सभी विभागों के सामने लगाए गए। खबर सामने आने के बाद पोस्टर हटा दिए गए। हालांकि इस बात पर काफी बहस चल रही है कि यह पोस्टर किसने लगाया, लेकिन जेसीआई ने इसकी कड़ी निंदा की है। हालांकि वीडियो में घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्थानीय प्रेस ने राय व्यक्त की है कि ब्लॉक प्रशासन ने जानबूझकर पत्रकार का अपमान करने के लिए ऐसा किया। ऐसी घटनाओं के विरोध में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ओडिशा शाखा के सदस्यों ने मंत्री से मुलाकात कर उन्हें इसकी जानकारी दी तथा राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए मांग पत्र सौंपा। संगठन की इस पहल की विभिन्न क्षेत्रों में सराहना की गई है। राज्य के मीडिया में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
Related Posts
टनल चीरकर जब अंदर पहुंचे रैट माइनर्स, मजदूरों ने लगा लिया गले; चॉकलेट भी खिलाई
मिशन बाजीगर… ये बाजी 41 जिंदगियों से जुड़ी हुई है, जो अपने अंजाम पर पहुंच गई है. 41 जांबाज जीत गए हैं. सिल्क्यारा टनल में 17 दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में कई किरदार हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी चरण में रैट माइनर्स ने अहम भूमिका निभाई. मलबों की खुदाई कर रैट माइनर्स ने रास्ता […]
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री – श्री भूपेंद्र यादव शनिवार 11 मार्च, 2023 को एनडीएमसी जी 20 पुष्प महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) 11 और 12 मार्च, 2023 को सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में “रंग और जीवंतता” विषय पर G-20 पुष्प महोत्सव का आयोजन कर रही है। भारत सरकार के केंद्रीय श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री – श्री भूपेंद्र यादव शनिवार, 11 मार्च 2023 को सुबह 10.00 बजे सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में “एनडीएमसी जी-20 फ्लावर फेस्टिवल” का […]
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में पानी भरा; तेलंगाना में एक हफ्ते में 8 लोगों की मौत
तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत देश के 21 राज्यों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बड़ा लैंडस्लाइड हो गया। वहीं, हिमाचल के शिमला और किन्नौर में लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे-5 ब्लॉक हो गया। पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 97 मिमी, यानी करीब 4 इंच और महाराष्ट्र […]