विजय कुमार
नई दिल्ली 30 जनवरी। कहते हैं किसी भी कार्य को सफलता पूर्वक करने के लिए एक मजबूत टीम का होना अनिवार्य होता है। जी हां यह बात हल्द्वानी में आयोजित 38 में राष्ट्रीय खेलों की स्विमिंग स्पर्धा में वॉलिंटियर्स की भूमिका निभाने वाले साबित कर भी रहे हैं।
हल्द्वानी में 28 से लेकर 5 फरवरी तक स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । इस इवेंट को सफल बनाने के लिए वॉलिंटियर्स का ग्रुप यहां की इंचार्ज सीमा मल्होत्रा ने बनाया हुआ है। जिसमें उनके साथ वेन्यू मैनेजर राकेश कुमार बाखूबी दे रहे हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि स्विमिंग में जिस भी वॉलिंटियर्स को लगाया गया है, वह अपने प्रदेश से किसी न किसी स्तर पर स्विमिंग में हाथ आजमा चुके हैं और कुछ तो आजमा रहे हैं।
इन वॉलिंटियर्स का इंचार्ज समर है जो मानते हैं कि उन्हें जो यह मौका मिला है यह एक गर्व की बात है ।
दूसरी तरफ दिल्ली के आईपी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाली किरण का कहना है कि वह फिलहाल पीएचडी की पढ़ाई की तैयारी कर रही है और वह स्टेट से स्विमिंग कर चुकी है।
इसी तरह रजत और संगीता दोनों भाई-बहन है तथा दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज में पढ़ाई कर चुके हैं । इन सभी का मानना है कि नेशनल गेम में जो इंटरनेशनल नेशनल चैंपियन खिलाड़ी आ रहे हैं उन्हें देखकर हमें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है । वह जहां इन खिलाड़ियों का सहयोग कर रहे हैं दूसरी तरफ उन्हें वालंटियर के रूप कार्य करने पर खुशी भी हो रही है, और कोई खिलाड़ी जब जीत कर आता है और उनको थैंक्स कहता है तो उनका खून बढ़ जाता है। यही नहीं कोई भी छोटा या बड़ा काम होता है तो सब लोग वॉलिंटियर्स को पुकारते हैं, और जब वॉलिंटियर्स उनका काम तेजी के साथ पूरा करते हैं तो धन्यवाद शब्द उन्हें फिर से जोश में भर देता है।
इन वॉलिंटियर्स का यह भी मानना है कि हल्द्वानी में इंटरनेशनल स्तर का जो स्विमिंग पूल बना है इसका फायदा यहां के स्कूली और कॉलेज के बच्चे उठाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तराखंड की टीम तैराकी में भी अपना नाम काम आएगी। इन वॉलिंटियर्स में किरण, सूरज सिंह, रजत, कुमकुम, संगीता, रिटिशा, अंजलि,अभिषेक, प्रेमा ,दीपक, समर प्रमुख रूप से शामिल है।
![](https://delhinewschannel.in/wp-content/uploads/2025/02/image-1024x771.png)