हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया, नगर में निकली निशान यात्रा, गूंजे जयकारे, भक्त बोले जय बजरंगी

हनुमान जी का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान यात्रा निकाली गई इसके साथ ही संगीत कार्यक्रम के माध्यम से बजरंग बली को आस्था अर्पित की गई।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के उत्तर मोहाल स्थित अवतार उपवन के हनुमान मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। बाल हनुमान मंदिर की ओर से निर्मल कुमार केडिया के नेतृत्व में ब्रह्मबाबा गली से विशाल निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

श्रद्धालु भगवा ध्वज थामे ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा में शामिल युवक-युवतियां बैंड-बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए। यह यात्रा शीतला मंदिर चौराहे से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए अवतार उपवन स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। वहां बजरंगबली की भव्य आरती अनुज केडिया व हरीकिशोर केडिया ने की।

सके बाद भक्तों ने एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम के अगले चरण में बधाई उत्सव का आयोजन किया गया, इसमें गायक संजीव शर्मा व उनकी टीम ने हनुमान जन्मोत्सव पर आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की प्रस्तुति इतनी मनमोहक थी कि श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए।

कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर संयोजक निर्मल केडिया, अनुज केडिया, हरीकिशोर केडिया, कृष्ण मुरारी गुप्ता, शुशील पाठक, दीपक केसरवानी, रविन्द्र केशरी, अशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शिखर केडिया, स्तुति संकल्प, तरुण, राघव, अंजू केडिया, सीमा, दीप्ति, साची बजाज, निताची अग्रवाल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 20, 2025
7:17 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159