हरिद्वार में घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलेंडर की धड़ल्ले से हो रही है गैस चोरी

गैस चोरी के नाम पर जनता का हो रहा शोषण-सुनील सेठी। हरिद्वार में घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलेंडरो से धड़ल्ले से हो रही गैस चोरी जानकारी के बाद भी जिला पूर्ति विभाग नहीं करता कोई कार्यवाही। जिला अधिकारी को पत्र लिख की कार्यवाही की मांग। सुनील सेठी ने जनता से की अपील बिना तोल न ले सिलेंडर। दिन भर घूमती गाड़ियों , साइकिलिंग पर सिलेंडर सप्लायर के सिलेंडर करवाए चैक दूध का दूध पानी का पानी होगा जनता के सामने। महानगर व्यापारंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार में सिलेंडरो के नाम पर बड़े रूप से हो रहे उपभोक्ताओं के शोषण पर जिला अधिकारी से निराकरण की गुहार लगाई। सेठी ने जिला अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिख अवगत करवाया कि विशेषकर हरिद्वार शहर हरकी पोड़ी के आस पास का संपूर्ण क्षेत्र सहित पूरे हरिद्वार में उपभोक्ताओं द्वारा लगातार कम गैस दिए जाने की सूचना आ रही है इस पर एक विशेष नेटवर्क काम करता है जो गैस एजेंसियों से कोई सैलरी नहीं लेता सिर्फ सिलेंडर ले उन्हें अन्य स्थानों पर कमरों में ले जाकर उनसे गैस निकालते है जिसमें लगभग 3 भरे सिलेंडर से 1 अन्य खाली सिलेंडर तैयार करते है यात्री बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण दुकानदार हो या होटल धर्मशाला व्यवसाई अपने कागजों के हिसाब से सिलेंडर से पूर्ति नहीं कर पाता उन जगहों पर ये कम गैस सिलेंडर महंगे दामों पर दिए जा रहे है उसके साथ ही आम उपभोक्ताओं को भी कम गैस सिलेंडर दिए जा रहे है जिसमें बड़े रूप में धांधली हो रही है जिस पर संबंधित विभाग जिला पूर्ति विभाग द्वारा जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही अब तक अमल में नहीं लाई जा रही । न ही विभाग कभी फील्ड पर उतरकर ऐसी जांच करता है कि उपभोक्ताओं को पूरी गैस मिल रही है या नहीं जिससे आम जनता में रोष है रोजाना कही न कही सप्लायरों के साथ विवाद की घटनाएं भी हो रही है इस गंभीर विषय पर बड़े स्तर से ठोस कदम उठाए जाए जिससे जनता को पूरे पैसे के बदले पूरी गैस मिले । सेठी ने जनता से भी अपील की है कि वो सिलेंडर तोल कर ले और अनावश्यक पैसे न दे। घरेलू उपभोक्ता अधिक से अधिक भूमिगत गैस कनेक्शन ले जिससे उन्हें उनके पैसे के बदले पूरी गैस प्राप्त हो। मांग करने वालो में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, प्रीत कमल सारस्वत, अनिल कोरी, एस के सैनी, पंकज माटा, सोनू चौधरी, महेश कालोनी, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, राजू जोशी, सचिन अग्रवाल, अभिनव कुमार, नंद कुमार, राहुल अरोड़ा रहे

हरिद्वार से खबर सोनू कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

May 6, 2025
10:24 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159