गुजरात में कुदरत का कहर! हुई इतनी बारिश बह गई कार, 5 लोग हुए लापता; IMD ने जारी किया अलर्ट

गुजरात के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से गांधीनगर-अहमदाबाद समेत कई शहरों में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलभराव हो गया है. वहीं, वलसाड जिले के वापी में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, वलसाड जिले में पिछले चार घंटे के भीतर 70 MM के करीब बारिश दर्ज की गई है. जबकि, धरमपुर में 70 MM, कपराडा में 50 MM,  उमरगांव में 25 MM और वापी में 45 MM बारिश हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग  ( IMD ) ने कहा कि अगले चार दिनों के दौरान दाहोद, पोरबंदर, वलसाड, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर,  सूरत, भरूच, नवसारी और डांग समेत गुजरात के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश के कारण  कई शहरों में जलभराव देखा जा रहा है. खासतौर पर अहमदाबाद शहर के कई इलाकों के सड़क जलमग्न हो गया है. वही, गांधीनगर में बारिश और आंधी के बाद जलमग्न हुए अंडरपास को पार करने में राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अंडरपास के नीचे घंटों तक कई  वाहन फंस गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

September 13, 2025
9:49 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159