दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए 1 अगस्त से चलेगा अभियान, सीएम रेखा का दावा- सरकार की खास तैयारी

यह अभियान पूरे माह चलेगा। इसमें दिल्लीवासियों के साथ-साथ सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज, आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन भी हिस्सा लेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने खास तैयारी की है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक अगस्त से ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी-स्वच्छता अभियान’ शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान पूरे माह चलेगा। इसमें दिल्लीवासियों के साथ-साथ सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज, आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन भी हिस्सा लेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने खास तैयारी की है।

शुक्रवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, मुख्य सचिव धमेंद्र और कई विभागों के अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा की। अभियान में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी और दिल्ली मेट्रो सहित अन्य विभाग भी शामिल होंगे। सीएम ने बताया कि

अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष पोर्टल शुरू किया जाएगा जहां लोग सफाई से पहले और बाद की तस्वीरें अपलोड कर सकेंगे। अभियान में रिहायशी इलाकों, बाजारों, स्कूलों, अस्पतालों, स्लम व अनधिकृत कॉलोनियों को साफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे इस मुहिम में शामिल होकर राजधानी को साफ-सुथरा बनाएं।

सरकारी दफ्तरों में पड़ा कबाड़ हटेगा
अभियान के तहत स्कूलों, सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों में वर्षों से पड़ा कबाड़ हटाने पर ध्यान दिया जाएगा। सब्जी मंडियों, औद्योगिक क्षेत्रों, बस अड्डों और डिपो को भी साफ किया जाएगा। शनिवार और रविवार को विशेष सफाई कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान सिर्फ सरकारी योजना नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के विचारों को दोहराते हुए कहा कि जब हर व्यक्ति अपने कर्तव्य को समझेगा तभी देश साफ होगा।

पोर्टल पर तस्वीरें डालने पर इनाम मिलेगा : सूद
शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि अभियान पूरे देश को स्वच्छता का संदेश देगा। स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र इस मुहिम को जागरूकता फैलाने में मदद करेंगे। पोर्टल पर तस्वीरें डालने वालों को इनाम देने की भी योजना है। 29 जुलाई को सिविक सेंटर में एक बड़ी बैठक होगी जिसमें मंत्रियों, सांसदों, पार्षदों और एसोसिएशनों की जिम्मेदारियां तय होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

September 14, 2025
7:14 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159