बारबाडोस सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करेंगे ओम बिरला; संविधान की रक्षा के लिए सभी प्रयास करूंगा- रेड्डी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अक्तूबर में बारबाडोस में होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह सम्मेलन 5 से 12 अक्तूबर तक ब्रिजटाउन में आयोजित होगा। रविवार को ओम बिरला ने देशभर के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक कर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की। भारतीय दल में राज्यसभा उपसभापति हरिवंश समेत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के विधानसभाओं के अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे। ओम बिरला ‘द कॉमनवेल्थ: अ ग्लोबल पार्टनर’ विषय पर महासभा को संबोधित करेंगे। साथ ही, प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सात विषयगत कार्यशालाओं में हिस्सा लेंगे जिनमें लोकतंत्र को मजबूत करने, डिजिटल तकनीक से जुड़ी चुनौतियां, वित्तीय पारदर्शिता और युवाओं से संबंधित मुद्दे शामिल होंगे।

चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे फिजी के PM राबुका
फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका अपनी पत्नी सुलुवेती राबुका के साथ चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने राबुका का स्वागत किया और कहा कि उनकी यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फिजी साझेदारी गहरी होगी। उन्होंने कहा कि फिजी के पीएम सिटिवेनी राबुका का उनकी पहली यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सिटिवेनी लिगामामादा राबुका अपनी पत्नी सुलुवेती राबुका के साथ 24 से 27 अगस्त तक भारत की यात्रा पर आए हैं। 25 अगस्त को राबुका हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान होगा। इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

केंद्रीय मंत्री बोले- ‘चंद्रयान-3’ ने दिखाई भारत की ताकत
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता ने वैश्विक मंच पर भारत की शक्ति साबित की है। 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित किया गया है, जो चंद्रयान-3 की सफल चंद्रमा पर लैंडिंग की स्मृति में मनाया जाएगा। शनिवार को उन्होंने बताया कि इसरो अब तक 400 से अधिक वाणिज्यिक उपग्रह प्रक्षेपण कर चुका है और आदित्य-एल1 मिशन ने सूर्य अध्ययन में नई उपलब्धि जोड़ी है। मजूमदार ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने में युवाओं की भूमिका अहम होगी। समारोह में 1,720 छात्रों को डिग्री मिली।

पॉक्सो के मुकदमे पर पूर्व CM येदियुरप्पा ने हाईकोर्ट में दी दलील
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हाईकोर्ट में दलील दी है कि उनके खिलाफ दर्ज पॉक्सो मामले में एक साल की समयसीमा अभी शुरू ही नहीं हुई है। उन्होंने कहा, यह अवधि केवल आरोप तय होने के बाद लागू होती है, जबकि फिलहाल कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया है। गौरतलब है कि यह मामला मार्च 2024 की शिकायत पर आधारित है। एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। बचाव पक्ष ने शिकायतकर्ता के पूर्व आचरण और देरी पर सवाल उठाए। सरकारी वकील ने कहा कि यह दलील पहले ही खारिज हो चुकी है। मुकदमे की अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी।

कोलकाता लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोप पत्र दाखिल
कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र अलीपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल किया गया, जिसमें मुख्य आरोपी और कॉलेज के पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा और तीन अन्य के नाम शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, तकनीकी, वैज्ञानिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर लगाए गए आरोपों में सामूहिक दुष्कर्म, जबरन गलत तरीके से बंधक बनाना, नुकसान पहुंचाने के इरादे से अपहरण, सबूत छिपाना, जांच को गुमराह करना और अन्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। गौरतलब है कि प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ 25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में मिश्रा और सह-आरोपी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था। 

अभिनेता विजय में राजनीतिक शिष्टाचार का अभाव: पन्नीरसेल्वम
तमिलनाडु के कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने अभिनेता और अब नेता बने विजय की आलोचना की। वजह यह है कि विजय ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चाचा कहा था। मंत्री कहा कि अभिनेता में राजनीतिक शिष्टाचार का अभाव है। मंत्री ने कहा कि सिनेमा और राजनीति एक जैसी चीजें नहीं हैं। शायद विजय अपने फैंस की भीड़ से प्रभावित होकर ऐसे बोल रहे हैं, जैसे किसी फिल्म का डायलॉग बोल रहे हों। उन्होंने कहा कि यह बात विजय की अपरिपक्वता दर्शाती है। विजय को लगता है कि सत्ताधारी पार्टी डीएमके पर हमला करके उन्हें फायदा मिलेगा, लेकिन राजनीति इतनी आसान नहीं है। मंत्री ने यह भी बताया कि डीएमके सरकार महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने जैसी कई योजनाएं चला रही है और जनता के लिए काम कर रही है। स्टालिन कठिन समय झेलकर आज लोगों के भले के लिए मेहनत कर रहे हैं।

कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने आपत्तिजनक स्केच पर माफी मांगी
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस कार्यकर्ताओं का एक आपत्तिजनक स्केच सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद उन पर मामला दर्ज हुआ। अब उन्होंने फेसबुक पर माफी मांगी है। हेमंत ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह माफी मांग रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, मुझे 1 मई 2025 को किए गए फेसबुक पोस्ट पर गहरा अफसोस है। मेरा किसी भी समुदाय, धर्म, पार्टी या व्यक्ति को अपमानित करने का इरादा नहीं था। यह मेरी गलती थी, जिसके लिए मैं बार-बार माफी मांगता हूं। अब से मैं भाईचारा और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाऊंगा। इससे पहले, आरएसएस कार्यकर्ता और वकील विनय जोशी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि हेमंत ने भगवान शिव, प्रधानमंत्री और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर भी आपत्तिजनक कार्टून और टिप्पणियां डाली थीं।

क्या अमर्त्य सेन बंगाल सीएम ममता बनर्जी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं: शुभेंदु अधिकारी
नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने हाल ही में देश में बढ़ती भाषाई असहिष्णुता और मतदाता सूची में हो रहे बदलावों को लेकर चिंता जताई थी। इस पर भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि क्या सेन इन बयानों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अमर्त्य सेन बहुत पढ़े-लिखे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर व्यक्ति हैं। उनकी उम्र भी काफी है, इसलिए मैं उन पर नकारात्मक टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन सोचिए, आखिर वह ऐसी बातें क्यों कह रहे हैं? क्या वह ममता बनर्जी जैसी किसी को खुश करना चाहते हैं? यह दुखद है।’ दरअसल, अमृत्य सेन ने कहा था कि अलग-अलग राज्यों में बंगाली बोलने वाले लोगों को लेकर असहिष्णुता बढ़ रही है। उन्होंने मजाक में कहा कि शायद उन्हें भी वापस ढाका (बांग्लादेश) भेज दिया जाए, क्योंकि उनके परिवार की जड़ें वहीं की हैं। उन्होंने मतदाता सूची में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी चेतावनी दी कि अगर इसे संवेदनशीलता से नहीं किया गया, तो बहुत से गरीब और हाशिए पर खड़े लोग मतदान के अधिकार से वंचित हो सकते हैं।

हैदराबाद में पत्नी की हत्या कर युवक शव के टुकड़े-टुकड़े किए
हैदराबाद के निकट मेडिपल्ली स्थित अपने घर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने बताया कि शरीर के कुछ अंग आवास में पाए गए। जबकि कुछ को मूसी नदी में फेंक दिया गया। आरोपी ने शनिवार रात अपने एक रिश्तेदार के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

अरुणाचल में आवासीय स्कूल में आग लगने से छात्र की जलकर मौत, तीन झुलसे
अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले में रविवार को एक सरकारी आवासीय स्कूल में आग लगने से कक्षा तीन के एक छात्र की जलकर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक एस.के. थोंगडोक ने बताया कि पापिक्रुंग सरकारी आवासीय विद्यालय के बालक छात्रावास में देर रात करीब दो बजे घटना हुई। मृतक की पहचान चांगो गांव के आठ वर्षीय कक्षा तीन के छात्र ताशी जेम्पेन के रूप में हुई है। घायलों की पहचान लुखी पुजेन (8), तनु पुजेन (9) और तायी पुजेन (11) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है, क्योंकि गांव में बिजली की सुविधा नहीं है।

चार लापता लड़कियों को ओडिशा पुलिस ने बचाया
ओडिशा में पुलिस ने आज चार स्कूली बच्चियों को रेस्क्यू करने में सफलता पाई है। गंजाम जिले में लापता हुई आठवीं कक्षा की चार छात्राओं को पुलिस ने शनिवार को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। सभी 13 वर्षीय छात्राएं सहपाठी थीं और शुक्रवार को स्कूल न जाकर घर से निकल गईं। दरअसल, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने एक शिकायत पर उनके अभिभावकों को बुलाने को कहा था, जिससे डरकर उन्होंने घरवालों से स्कूल जाने का बहाना बनाया और कपड़े बदलकर भुवनेश्वर जाने की योजना बनाई। एक मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चामाखंडी क्षेत्र से सभी छात्राओं को ढूंढ निकाला।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी अल्जीरिया की यात्रा पर रवाना
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को अल्जीरिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। उनकी यात्रा से भारत और अल्जीरिया के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में वृद्धि होगी। एक्स पर एक पोस्ट में  भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने कहा कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज अल्जीरिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। यह यात्रा आपसी समझ को गहरा करने, साझा हितों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। ऑपरेशन सिंदूर में सफलता के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी, जो विदेशों में भारत की रणनीतिक गतिविधियों को मजबूत करने में सेना की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करेगी।

RIMS कैंटीन में चाय पीने के बाद वेंटिलेटर पर पहुंची जूनियर डॉक्टर
झारखंड के रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की एक छात्रा अस्पताल की कैंटीन की चाय पीने के बाद बीमार पड़ गई। वह वेंटिलेटर पर है। पुलिस ने कैंटीन कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। बरियातू थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाय का नमूना फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा गया है। इससे पहले सरकारी संस्थान के प्रवक्ता ने कहा था कि यह जहर का मामला हो सकता है। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की 25 वर्षीय छात्रा डॉ. अरुणा बृहस्पतिवार रात ड्यूटी के दौरान कैंटीन से चाय मंगवाई थी। अधिकारी ने बताया, अपना काम खत्म करने के बाद उसने चाय की कुछ घूंट लीं और कहा कि यह अच्छी नहीं है, इसलिए बाकी डॉक्टरों ने चाय छोड़ दी। कुछ देर बाद डॉ. अरुणा बेहोश हो गई। रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने कहा, जांच बाद मामला स्पष्ट होगा। कैंटीन को सील कर दिया गया है।

संविधान की रक्षा के लिए सभी प्रयास करूंगा- रेड्डी
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, ‘मैं संविधान की रक्षा कर रहा था… अगर मुझे अवसर मिला, तो मैं भारत के संविधान की रक्षा और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

September 13, 2025
5:17 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159