इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल (E20) से गाड़ियों की माइलेज 2-4% घट सकती है, लेकिन इससे किसानों की आमदनी, विदेशी मुद्रा की बचत और प्रदूषण में कमी जैसे बड़े फायदे मिल रहे हैं।
वाहनों में 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल (E20) (ई20) इस्तेमाल करने से माइलेज यानी ईंधन की क्षमता में लगभग 2 से 4 प्रतिशत की कमी आ सकती है। लेकिन ऑटो और तेल उद्योग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस छोटे से नुकसान के बावजूद, देश को जो फायदा होता है, वह कहीं ज्यादा बड़ा है।
गलतफहमियों पर ऑटो इंडस्ट्री का जवाब
ऑटो उद्योग संगठन, भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता सोसायटी (SIAM) (सियाम) ने साफ कहा है कि E20 पेट्रोल से जुड़े इंश्योरेंस और वारंटी क्लेम पर उठ रही चिंताएं बेबुनियाद हैं। वाहन निर्माता कंपनियां वारंटी को पूरी तरह मानेंगी और इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा।