नई दिल्ली,
विश्व पैरा चैंपियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर किया जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक देशों के लगभग 2500 खिलाडियों के भाग लेने की सम्भावना है । प्रधानमंत्री 2036 में ओलंपिक आयोजन का सपना भी देशवासियों को दिखा रहें है, जोकि भारतीय खेलों और मेजबानी को विश्व मानचित्र पर अलग स्थान दिलाएगाल । ओलम्पिक महाकुम्भ जैसा है लेकिन वर्ममान पैरा विश्व चैंपियनशिप की छोटी की तैयारी को ही ले तो, इतने बडे आयोजन का हाल क्या होगा, कहना मुश्किल है।


मजेदार बात यह है कि इन खेलों का उदघाटन प्रधानमंत्री को करना था, मगर वर्तमान में स्टेडियम की स्थिति देखते हुए,उनका आना मुश्किल बताया जा रहा है।
चैंपियनशिप को सफल कराने के लिए नेहरू स्टेडियम का एथलेटिक्स ट्रैक तो बदल दिया गया है। हालांकि उस पर भी अभी कार्य को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।
मगर सबसे बुरी हालत है पैरा एथलीटों के वार्मअप एरिये की। जिसको देखकर कहा ही नहीं जा सकता कि वह चैंपियनशिप से पूर्व तैयार हो भी पायेगा या नहीं। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के साथ में बना वार्मअम एरिये में खिलाडी प्रतियोगिता के अंतिम दिन अपनी चुनौती पेश करने के लिए अपने को तैयार करते है। लेकिन वार्मअप एरिये को तैयार करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर बताई गई है जोकि ज्यादा दूर नहीं है l क्योंकि 20 सितंबर से विश्व पैरा चैंपियनशिप में भाग लेने वाले देशों का आगमन राजधानी दिल्ली में शुरू हो जायेगा। मगर वर्तमान स्थिति में वार्मअम एरिये का एथलेटिक्स टृैक,पोलवाल्ट व खिलाडियों का जिम तैयार होता दिखाई ही नहीं दे रहा। एथलेटिक्स टृैक में, तिहरी कूद, लाॅंग जम्प का ट्रैक बनाया गया है जोकि तैयार नहीं है l लाइट लगाने का कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। उसके सही तरह से जांचने का कार्य कब होगा, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
1चर्चा यह भी है कि मुख्य स्टेडियम और वार्मअप एरिये में टृैक को लगाने के लिए लगभग हजारों करोड रूपये का टेंडर निकाला गया है। लेकिन कार्य समय पर पूरा होगा, इसको देखने वाला कोई नहीं हैl
इस बाबत कई खेल प्राधिकरण के पदाधिकारी और भारतीय पैरा फेडरेशन के अधिकारियों से बात करनी चाहि तो उनका यह तो मानना था कि काम को देखकर निर्धारित तिथि तक कार्य पूरा होना असंभव दिखाई दे रहा है। लेकिन नाम छापने की बात पर सभी पीछे हट गए। यह सही है कि भारत को बड़ा आयोजन मिला है l लेकिन आयोजन में खामियाँ होंगी तो देश का नाम. ख़राब होने कि आशंका है l
खबर दिल्ली जवाहरलाल स्टेडियम से विजय कुमार