कतर की राजधानी दोहा में इस्राइल ने हमास नेताओं को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। इस हमले की जिम्मेदारी खुद इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने ली है। कतर, पीएलओ और ईरान ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून और संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए इसकी निंदा की है।
इस्राइली वायुसेना ने मंगलवार को हमास के नेताओं को निशाना बनाने के लिए कतर की राजधानी दोहा में बड़ा हमला किया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि आसमान में धुआं उठ रहा था। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कतर अरब प्रायद्वीप का एक ऊर्जा संपन्न देश है।
नेतन्याहू के कार्यालय (पीएमओ) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, हमास के शीर्ष आंतकवादी सरगनाओं के खिलाफ आज की कार्रवाई पूरी तरह एक स्वतंत्र अभियान था। इस्राइल ने इस अभियान की शुरुआत की, इसका संचालन किया और इस्राइल इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता है।
कतर के सरकारी प्रसारक अल जजीरा ने धमाके की पुष्टि की है। इस बीच, इस्राइली सेना ने कहा कि उसकी वायुसेना ने हमास के नेताओं को निशाना बनाकर एक हमला किया है। लेकिन उसने भी यह नहीं बताया कि हमला कहां किया गया