हरिद्वार में एक सरकारी स्कूल की छत गिर जाने से बड़ा हादसा टल गया। हरिद्वार के अपर रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 के एक कमरे की छत भरभरा कर कर गिर पड़ी। इस कमरे की हालत जर्जर होने के चलते पहले से ही इसको बंद रखा गया था और स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। गनीमत रही कि जिस वक्त कमरे की छत गिरी उस वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है स्कूल की बिल्डिंग 50 साल से भी ज्यादा पुरानी है। लगातार हो रही बारिश के चलते भवन के एक कमरे की छत गिर पड़ी है।


स्कूल की प्रधानाचार्य सपना जी ने जानकारी दी कि कमरा बंद रखा गया था और बच्चों को भी उसके आसपास जाने नहीं दिया जाता है।
खबर हरिद्वार से सोनू कुमार