पीएम मोदी ने इंजीनियर्स दिवस की दी बधाई; कर्नाटक में आत्महत्या से पहले दंपति ने की बच्चों की हत्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को इंजीनियर्स दिवस की बधाई दी है, इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आज इंजीनियर्स दिवस पर, मैं सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिनकी प्रतिभा ने भारत के इंजीनियरिंग परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। मैं उन सभी इंजीनियरों को हार्दिक बधाई देता हूं, जो अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प के माध्यम से नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमारे इंजीनियर विकसित भारत के निर्माण के सामूहिक प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।’

एक राष्ट्र-एक चुनाव’ जरूरी- सुनील बंसल
भाजपा महासचिव सुनील बंसल ने रविवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (ONOE) का जोरदार समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह देश के तेज विकास और समृद्धि के लिए जरूरी है। ओडिशा में एक कार्यक्रम के दौरान बंसल ने कहा, 2019 लोकसभा चुनाव पर 60,000 करोड़ और 2024 चुनाव पर 1.35 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए, यानी प्रति वोटर औसतन 1,400 रुपये। बार-बार चुनाव से न केवल खर्च 4-7 लाख करोड़ तक पहुंचता है बल्कि कर्मचारियों का समय, ऊर्जा और नीतिगत कार्य भी प्रभावित होते हैं। बंसल ने दावा किया कि ONOE से जीडीपी का 1.5% बचत होगी और प्रशासनिक दक्षता व विकास कार्य बढ़ेंगे।

हैदराबाद में मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव
हैदराबाद में रविवार शाम भारी बारिश के बाद जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा गया। खबर के मुताबिक अफजलसागर इलाके में नाले की तेज धारा में दो लोग बह गए। लापता लोगों की तलाश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक मूसापेट स्थित बौद्ध नगर कम्युनिटी हॉल में 124 मिमी, एमसीएच कॉलोनी में 118.5 मिमी और जवाहर नगर हॉल में 114.3 मिमी बारिश दर्ज हुई। कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी), ट्रैफिक पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों ने जलभराव से निजात दिलाने में मदद की। मौसम विभाग ने तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।

निष्कासित भाजपा नेता को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की तीन टीमें गठित
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में करीब 5 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद हुआ है। इस मामले में पूर्व भाजपा नेता राहुल अंजना पुलिस की रडार पर हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। राहुल भाजपा के तनोडिया मंडल उपाध्यक्ष थे। पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। पुलिस ने उनकी कार से 9.2 किलो केटामाइन, रसायन, लैब उपकरण और ग्राम पंचायत की मुहर जब्त की थी। हालांकि, राहुल फरार हो गया जबकि दो सहयोगी गिरफ्तार हुए। कोर्ट ने सहयोगियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के आधार पर जब्त केटामाइन से लगभग 350 करोड़ का नशीला पदार्थ तैयार किया जा सकता है।

हिंदी दिवस के मौके पर राजस्थान सरकार ने विभूतियों को किया सम्मानित
राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को हिंदी सेवा सम्मान से नवाजा है। हिंदी दिवस पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने उन्हें कला, संस्कृति और पर्यटन श्रेणी में सम्मानित किया। डॉ. सोनी की 15 से अधिक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें ‘साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार’ भी मिल चुका है। सरकार की तरफ से डॉ. कृष्ण कुमार कुमावत, डॉ. मूलचंद बोहरा, डॉ. अनुपम व डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी, प्रो. पूर्णेंदु घोष, डॉ. हिमांशु भाटिया, मनोज गत्तानी, डॉ. विजय बिप्लवी व डॉ. कुंजन आचार्य जैसी साहित्यिक विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।

ड्रग्स तस्करों की मदद करने में 11 पुलिसकर्मी निलंबित
कर्नाटक में ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ के आरोप में एक इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में चामराजपेट इंस्पपेक्टर टी मंजन्ना, हेड कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल शिवराज, मधुसूदन, प्रसन्ना, शंकर बेलागली, आनंद और जग जीवनराम नगर पुलिसकर्मी बसवनगुड़ी गौड़ा, कुमार और आनंद शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैकेट का पर्दाफाश 22 अगस्त को हुआ था। राजराजेश्वरी नगर पुलिस ने छह तस्करों को ग्राहकों को प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेचते हुए पकड़ा था और उनके पास से लगभग 1,000 गोलियां भी जब्त की गई थीं।
 

मणिपुर में पीएम के कटआउट तोड़ने वाले दो युवक हिरासत में
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में रविवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले लगाए गए पोस्टर और कटआउट तोड़े जाने से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि 11 सितंबर की रात पियर्सनमुन और फेलियन बाजार इलाके में मोदी के स्वागत के लिए लगाए गए कई बैनर और कटआउट को अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया था। घटना के बाद पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा। अधिकांश को छोड़ दिया गया, लेकिन दो युवकों को हिरासत में रखा गया। इन दोनों की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में लोग चुराचांदपुर थाने के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को रिहा कर दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दोनों को जानबूझकर नहीं पकड़ा गया था, बल्कि वे तोड़फोड़ की जगह से ही हिरासत में लिए गए थे। उनसे पूछताछ जरूरी थी। 

पत्रकार सिद्दीकी कप्पन व 10 अन्य पर एफआईआर
केरल की कोच्चि पुलिस ने पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और दस अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम केरल हाईकोर्ट के पास वांची स्क्वॉयर पर मानवाधिकार संगठनों ने महाराष्ट्र में गिरफ्तार पत्रकार रिजाज एम शीबा सिद्दीकी के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किया था। शीबा सिद्दीकी पर महाराष्ट्र में यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की थी।

तेजस्वी यादव के हमले पर दिलीप घोष का पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के आज के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘उन्हें अपनी पार्टी और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए। ओडिशा और दिल्ली के पिछले मुख्यमंत्रियों को देखें, वे अब कहां गए हैं? बिहार के लोग यह नहीं भूले हैं कि उनके (तेजस्वी यादव) परिवार ने राज्य के लिए क्या किया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

September 15, 2025
12:18 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159