नई दिल्ली, जनवरी। गंगा इंटरनेशनल स्कूल हिरण कोदरा में आईसीसी टी -20 क्रिकेट टृाफी का भव्य स्वागत किया गया। टृाफी के आने आने पर स्कूल छात्रों में उत्साह भरा हुआ देखा जा सकता था। गंगा इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ भारत गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विश्व क्रिकेट के सबसे बडे टी-20 वल्र्ड कप टृाफी के आने से स्कूल का माहौल पूरी तरह से खेलमय हो गया है। टृाफी के स्वागत में स्कूल प्रशासन ही नहीं, बल्कि स्कूल के सभी छात्र और छात्राएं ने तहदिल से इंतजार किया था। मालूम हो कि हर्षित राणा जिनका कि चयन विश्व कप क्रिकेट टीम में हुआ है वह इसी स्कूल का छात्र रहा है। उसने स्कूल से 2018 में 12वीं कक्षा पास की थी। दूसरा पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गेंदबाज ईशांत शर्मा भी इसी स्कूल का छात्र रहा है।
इस दौरान उनके कोच सरवन भी उपस्थित थे।

भारत गुप्ता ने बताया स्कूल में हमेशा से ही पढाई के साथ ही खेल को भी बढावा दिया जाता रहा है। यहां क्रिकेट के अलावा टेनिस, हाकी, शतरंज तथा अन्य खेलों में भी नेशनल स्तर के खिलाडी स्कूल और देश का नाम रोशन कर रहे है।
उन्होंने बताया आईसीसी विश्व कप टी-20 क्रिकेट टृाफी के अगमन पर जहां रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
स्कूली प्राचार्य स्वाति जोशी ने बताया कि आईसीसी ट्रॉफी के स्वागत के लिए हमारे स्कूल की सभी ब्रांचो के हर खेल के खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में बढ़कर भाग लिया।

स्वागत समारोह के दौरान भारतीय टीम को विश्व कप के लिए बेस्ट आफ लक और क्रिकेट प्रेमियों व जनता की तरफ से शुभकामनांए दी गई, ताकि भारतीय टीम एक बार फिर से विश्व विजेता बनें।
इस अवसर पर हर्षित राणा के कोच श्रवण ने कहा की स्कूल में खेलों के लिए कुछ अलग ही माहौल है जिससे यहां पर खिलाड़ियों को अपना बेस्ट करने का अवसर मिलता है। ट्रॉफी यहां से गुजरात के लिए रवाना हो गई जहां 7 फरवरी को विश्व कप की शुरुआत होगी।

