Kerala में Hamas की एंट्री, फिलिस्तीन बचाओ रैली में हमास नेता शामिल; CM विजयन से हुई कार्रवाई की मांग

आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) की केरल में एंट्री हुई तो देशभर में बवाल मच गया. दरअसल इसी महीने की सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने वाले आतंकवादी समूह हमास के एक नेता ने केरल के मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट द्वारा आयोजित एक रैली में कथित तौर पर भाग लिया. आपको बताते चलें कि सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग है. इसी रैली को आतंकवादी संगठन हमास के नेता ने संबोधित किया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें हमास के नेता खालिद मशाल (Khaled Mashal) को लोगों को संबोधित करते देखा जा सकता है.

आतंकवादियों  को बताया योद्धा

हमास के हमदर्दों द्वारा आयोजित रैली में मशाल के वर्चुअल भाषण की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केरल यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने निंदा करते हुए केरल पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए रैली के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अपने एक्स अकाउंट में सुरेंद्रन ने लिखा, ‘मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद माशेल का आभासी संबोधन चिंताजनक है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की केरल पुलिस कहां है? ‘फिलिस्तीन बचाओ’ रैली की आड़ में आतंकवादियों की तकरीर हो रही है. वो लोग एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके संगठन का महिमामंडन कर रहे हैं. वो हमास के आतंकवादियों को’योद्धा’ बता रहे हैं. यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 ”हमास समर्थक” कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता शशी थरूर

इस बीच, शुक्रवार को केरल बीजेपी ने फिलिस्तीन के समर्थन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य और लोकसभा सांसद शशि थरूर की आलोचना की और इसे ”हमास समर्थक” कार्यक्रम करार दिया. युद्ध से तबाह फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता जताते हुए IUML के हजारों समर्थकों के कोझिकोड की सड़कों पर उतरने के एक दिन बाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने कहा, ‘इस संघर्ष का इस्तेमाल राज्य में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.’

 भारत विरोधी नारेबाजी

उन्होंने आरोप लगाया कि कोझिकोड में आईयूएमएल की रैली “हमास समर्थक” थी और पूरे कार्यक्रम में भारत-विरोधी नारे लगाए गए थे. बीजेपी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि संयुक्त राष्ट्र राजनयिक के रूप में उनकी पिछली भूमिका को देखते हुए थरूर की रैली में भागीदारी इस मुद्दे पर भारत के रुख के खिलाफ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

February 5, 2025
11:27 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159