यूं तो पूजा खेडकर विवाद में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन अभी ताजा मामला यूपीएससी की ओर से कराई गई एफआईआर का है. यूपीएससी ने पूजा खेडकर को लेकर जो एफआईआर कराई है. उसमें उनके असली नाम का भी जिक्र किया है. इससे पहले भी इस बात का खुलासा हुआ था कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा में अपनी उम्र छिपाने के लिए दो बार अपने नाम बदले थे. बताया जा रहा है कि पूजा खेडकर ने पहले कुछ और नाम से आवेदन किया और बाद में किसी अन्य नाम से.
क्या है पूजा का असली नाम?
अब यूपीएससी की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है यूपीएससी की एफआईआर में उनके नाम को लेकर भी एक जिक्र किया गया है. यूपीएससी की नोटिस में पूजा खेडकर का नाम मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर बताया गया है. यूपीएससी ने अपने एफआईआर में कहा गया है कि यूपीएससी 2022 की उम्मीदवार मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की जांच की गई है. यूपीएससी ने इसी नाम से पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है. इसके अलावा यूपीएससी के नोटिस में पूजा खाडेकर की प्राइवेट ऑडी कार का भी जिक्र किया गया है. बता दें कि दस्तावेजों में यह खुलासा हुआ है कि पूजा खेडकर ने पहले अपने नाम के आगे डॉ लिखा था जिसे बाद में हटा दिया था और वर्ष 2020 मे उन्होंने किसी अन्य नाम से यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन किया था.