x-खटटर सरकार नौकरी दो को लेकर हजारों युवा करेंगे भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन आज।

  • प्रदेश की जनता और युवाओं को धोखा दे रही है, मनोहर की सरकार-डा सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा।

-आज 29 जून गुरूवार को चार शहरों में किया जा रहा है प्रदर्शन।

विजय कुमार
नई दिल्ली, गुरूग्राम,28 जून। हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने कहा है कि भारतीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर जनता पार्टी सरकार के नौ साल के कार्यकाल को लेकर प्रदेश को नंबर एक बताने का काम कर रहें है। दूसरी तरफ प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, कानुन व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर जनता मंे हा-हा कार मचा हुआ है। इतना ही नहीं हरियाणा में काॅमन इंटरस टेस्ट परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियो मंे से चुनिंदा अपने चार-चार लोगांे को ही बुलाया जा रहा है। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी आगामी 29 जून को प्रदेश के चार शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।


डा गुप्ता ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर यह प्रदर्शन 29 जून को सुबह 10 बजे,हरियाणा के चार शहर गुरूग्राम, कैथल, अंबारा और भिवानी में किया जाएगा। जिसमें आम जनता के साथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सुशील गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं, जबकि खट्टर सरकार ने 1 अप्रैल 2023 को 13000 नए पदों को खत्म कर दिया है। प्रदेश में 24.80 लाख युवा बेरोजगार हैं। हर 3 स्नातक में एक एक बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में होने वाली परीक्षाओं में बैठने की कोई शर्त नहीं थी और आवदेनों से दस गुणा अभ्यर्थी परीक्षा में बैठते थे, लेकिन अब सरकार ने मनमाने तरीके से इन परीक्षाओं में आवेदकों के बैठने की शर्त लगा दी है और 10 गुणा की बजाय चार गुणा आवेदक ही परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इससे अधिकतर युवा रोजगार की रेस से बाहर हो जाएगा और बेरोजगारों की लिस्ट और लंबी होती जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होने वाली ग्रुप सी की स्क्रीनिंग परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। दूसरा तृतीय श्रेणीे 32 हजार पदों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास कर चुके युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने एक व दो जुलाई, आठ व नौ तथा 15 व 16 जुलाई को स्क्रीनिंग परीक्षाओं का आयोजन किया था। यह दूसरा मौका है जब स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित होने के बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा है। इससे पहले एचएसएससी ने 13 श्रेणियों के पदों के लिए 24 और 25 जून को परीक्षा तय की थी जिसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया। परीक्षा स्थगित होने के पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया।
राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। आम जनता से लेकर व्यपारी वर्ग तक कानुन व्यवस्था को लेकर परेशान है। महिलाओं का घर से रात को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उक्त सभी बातों को लेकर आम आदमी पार्टी कल गुरूवार को प्रदेश के चार शहरों में सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 3, 2025
4:32 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159