ईरानी विदेश मंत्री अमीर की इजराइली PM को खुली धमकी, कहा- लड़ाई में हिजबुल्लाह शामिल हुआ तो…

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन (Iran Foreign Minister Amir Abdullahian) ने शनिवार को इजराइल से गाजा पर अपने हमले फौरन रोकने का आह्वान करते हुए चेतावनी दी है कि अगर हिजबुल्लाह (Hezbollah) लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है तथा इससे इजराइल को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. अब्दुल्लाहियन ने बेरूत में संवाददाताओं से कहा कि लेबनान का हिजबुल्लाह समूह युद्ध पर नजर बनाए हुए है और इजराइल को जल्द से जल्द गाजा पर अपने हमले बंद करने चाहिए. इजराइल हिजबुल्लाह को सबसे गंभीर आसन्न खतरा मानता है. दरअसल एक अनुमान के मुताबिक हिजबुल्लाह के पास लगभग 150000 रॉकेट और मिसाइलें हैं, जिनमें सटीक-निर्देशित मिसाइलें भी शामिल हैं जो इजराइल में कहीं भी मार कर सकती हैं. 

ईरान ने गिनाई हिजबुल्लाह की ताकत

इस आतंकवादी समूह में सीरिया के 12 साल के संघर्ष में भाग लेने वाले हजारों लड़ाकों के साथ विभिन्न प्रकार के सैन्य ड्रोन भी हैं. पिछले शनिवार को उग्रवादी फलस्तीनी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल से लगी लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह लड़ाके पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. शुक्रवार को हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर चार इजराइली ठिकानों पर कई रॉकेट दागे. अब्दुल्लाहियन ने कहा कि उन्होंने हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें लेबनान में समूह की स्थितियों के बारे में जानकारी दी.

चेतावनी देना चाहता हूं…

उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह द्वारा प्रतिरोध में उठाया गया कोई भी कदम इजराइल में जबरदस्त तबाही मचाएगा. अब्दुल्लाहियन ने कहा, ‘मैं युद्ध अपराधियों और इस इकाई का समर्थन करने वालों को गाजा में नागरिकों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए चेतावनी देना चाहता हूं, ताकि देर ना हो जाए क्योंकि कुछ घंटों में बहुत देर हो सकती है.’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 1, 2025
9:30 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159