कहा- खड़गे PM को काला सांप कहते हैं; जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के धारवाड़, शिराहट्टी और हंगल में जनसभा को संबोधित किया। धारवाड़ में शाह ने भाषण की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताए जाने वाले बयान से की।

शाह ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं। कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। कभी सोनिया गांधी मोदी जी को मौत का सौदागर कहती हैं। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है। मोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी की लीडरशिप में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा है। ये चुनाव तय करेगा कि अगले 5 साल तक डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को आगे ले जाएगी या कांग्रेस की सरकार कर्नाटक को पीछे ले जाएगी।

धारवाड़ में अमित शाह के भाषण की 3 मुख्य बातें

  • कर्नाटक के किसान ज्वार बोते हैं। कांग्रेस ने 70 सालों में ज्वार को MSP पर नहीं खरीदा था। भाजपा सरकार ने ज्वार को MSP पर खरीदा और किसानों की कमाई बढ़ाई।
  • रिवर्स गियर वाली कांग्रेस सरकार ना युवाओं का भला कर सकती है, ना किसानों और ना दलितों का। नवलगुंद में कांग्रेस ने किसानों पर लाठियां और गोलियां चलाई थीं।
  • कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। उन्होंने मुस्लिमों को आरक्षण दिया, जो असंवैधानिक है। भाजपा ने कांग्रेस की गलती सुधारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

March 20, 2025
10:17 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159