विजय कुमार
-नई दिल्ली, 3 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दिल्ली के कालका जी मंदिर के मंहत सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी को भी निमंत्रण मिला है। इसके लिए उन्होंने उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी दिल से स्वागत किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे नाथ समुदाय के भी प्रमुख है।
कालका जी मंदिर के मंहत सुरेन्द्र नाथ अवधूत ने संवाददाता को विशेष बातचीत मेंबताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण उनको बीते सप्ताह ही प्राप्त हो गया था। यह निमंत्रण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा गया है। इस निमंत्रण पत्र में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 21 जनवरी से पूर्व अयोध्या पधारने के लिए कहा गया है,जिससे संतो को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे।
उन्होंने कहा कि यह किसी भी संत और भारतीय के लिए गौरव के क्षण हैं। इसमंे शामिल होने के लिए हमें भी चुना गया। उन्होंने कहा कि मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से तो अयोध्या नहीं जा पा रहा हूं। लेकिन उन्होंने कहा कि 500 वर्षो के उपरांत राम लल्ला अपने भवन मंे विराजेंगे, इससे बडी खुशी कौन से सनातनी को नहीं होगी। इस खुशी को मनाने के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन की सुबह से ही कालका जी मंदिर मंे दिल्ली के सैकडों संत, भक्त एकत्रित होकर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां संत अपनी वाणी से भक्तों में राम नाम के लीलाओं का वर्णन करेंगे। इसके लिए भक्तों का उत्साह भी से ही देखते ही बनता है। हमनें मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन से पहले ही कालका जी मंदिर को पूरी तरह से दिन-रात सजाने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई की जो भक्त अयोध्या नहीं जा पाया वह कालका जी मंदिर आकर आने आराध्य की भक्ति मंे डूब कर उसके पाने का प्रसाद पाएंगे।