‘क्या हुआ, मैं यहां क्यों हूं…’, अस्पताल में उठते ही कोरिया प्लेन हादसे के जख्मी क्रू मेंबर ने लगा दी सवालों की झड़ी

रविवार को मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जेजू एयर यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरा दक्षिण कोरिया शोक में है. विमान में सवार 181 मुसाफिरों में से 179 की मौत हो गई. जेजू एयर की उड़ान 7C2216, बोइंग 737-800, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 175 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों के साथ आ रही थी. सुबह 9 बजे के बाद विमान अड्डे पर उतरने की कोशिश की जा रही थी. तभी एक पक्षी के टकराने की वजह से विमान हादसा हो गया, लेकिन विमान बुरी तरह नाकाम रहा और दीवार से टकराकर आग के गोले में बदल गया.

मुआन अग्निशमन प्रमुख ली जंग-ह्यून के मुताबिक दो फ्लाइट अटेंडेंट, एक पुरुष और एक महिला को जलते हुए विमान के पिछले हिस्से से बचाया गया. स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख ने कहा कि उन्हें मध्यम से गंभीर चोटों के साथ अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. कोरिया टाइम्स के मुताबिक जिंदा बचे फ्लाइट अटेंडेंट में से एक ने अस्पताल ले जाए जाने के बाद डॉक्टरों के ज़रिए उसकी हालत के बारे में पूछे जाने पर पूछा, ‘क्या हुआ?’ 32 वर्षीय क्रू मेंबर, जिसकी पहचान ली के रूप में हुई, वह भ्रमित दिखाई दिया और पूछा,’मैं यहां क्यों हूं?’ ली ने कहा कि विमान के उतरने की तैयारी के दौरान उसने अपनी सीटबेल्ट बांध ली थी, लेकिन क्रैश-लैंडिंग के बाद की घटनाओं को याद नहीं कर सका.

एक अन्य अस्पताल अधिकारी ने सुझाव दिया कि जिंदा बचे व्यक्ति की प्रतिक्रिया सदमे से पैदा हो सकती है. अधिकारी ने कहा,’ऐसा लगता है कि वह लगभग घबराया हुआ था, मुमकिन है कि विमान और मुसाफिरों की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद था.’ ली कथित तौर पर यात्रियों की मदद के लिए विमान के पिछले हिस्से में तैनात था और उसके बाएं कंधे में फ्रैक्चर और सिर में चोटें आईं लेकिन वह होश में रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

January 21, 2025
2:37 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159