डीडीसीए अध्यक्ष पद के लिए रोहन जेटली और उपाध्यक्ष पद के लिए शिखा कुमार ने नामांकन भरा

नई दिल्ली 19 नवंबर। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए के दिसंबर 2024 में होने वाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए श्री रोहन जेटली ने आज अपना नामांकन भरा। इसी मौके पर शिखा कुमार ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर डीडीसीए में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.के. खन्ना डीडीसीए की पूर्व उपाध्यक्ष शशि खन्ना, एक्स इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना, गुरशरण सिंह, निखिल चोपड़ा, अंजली शर्मा, रेणुका दुआ, शशि गुप्ता , भूतपूर्व ट्रेजरार रवींद्र मनचंदा, डीडीसीए के निदेशक मंजीत सिंह, दीपक सिंगला, हरीश सिंगला, नवदीप मल्होत्रा, हर्ष गुप्ता ,अशोक शर्मा, अनील खन्ना, बाल भवन स्कूल के डायरेक्टर कुणाल गुप्ता, ओर लीग कमेटी के सदस्य सुनिल चुग, मनीष शर्मा, अजयवीर नगर, अकाश वर्मा, और डीडीसीए के कई अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस दौरान, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.के. खन्ना के समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई। माहौल उत्साह और जोश से सराबोर था, जहां समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के प्रति अपना पूरा समर्थन और उत्साह दिखाया। चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का माहौल देखा गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस महत्वपूर्ण चुनाव में डीडीसीए के सदस्य किसे अपना नेतृत्व सौंपते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 6, 2024
5:38 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159