तीसरे विश्व युद्ध का अलर्ट? चीन का शक्ति प्रदर्शन, परमाणु पनडुब्बी का मिसाइल हैच खोलकर डराया

 दुनियाभर के कई देशों में जारी तनाव के बीच चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में लगा है. इस बीच सैटेलाइट इमेजरी ने अब चीन की एक परमाणु पनडु्ब्बी दिखाी है, जिसमें उसके मिसाइल हैच खुले नजर आ रहे हैं. परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस पनडुब्बी विवादित दक्षिण चीन सागर के किनारे स्थित एक अंडरग्राउंड फैसिलिटी वाले नेवल स्टेशन पर खड़ी नजर आई. चीन के इस शक्ति प्रदर्शन से सवाल उठने लगा है कि आखिर चीन क्या चाहता है?

आखिर क्या है चीन का प्लान?

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, Google Earth के एक हाई पावर डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर Google Earth Pro वेरिएंट से अपडेट की गई सैटेलाइट इमेज में दक्षिणी चीन के हैनान द्वीप पर लोंगपो नौसेना बेस के एक घाट पर डॉक की गई एक पनडुब्बी दिखाई दी. इस पनडुब्बी में कम से कम चार मिसाइल हैच खुले थे.

टाइप 094 परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां

सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ओपन सोर्स इंटेलिजेंस हैंडल @benreuter_IMINT ने पनडुब्बी की पहचान छह चीनी टाइप 094 परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों (Type 094 Nuclear-Powered Ballistic Missile Submarines) में से एक के रूप में की है. ये पनडुब्बियां प परमाणु हमलों के लिए 12 लंबी दूरी की मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

March 20, 2025
9:54 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159