दफन हुए अतीक अहमद और अशरफ, 40 साल के माफिया राज का अंत

माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmad buried) और उनके भाई अशरफ (Atiq Ahmed Ashraf Ahmad buried) को उनके पैतृक कसारी मसारी कब्रिस्‍तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। दोनों को ही शनिवार शाम को अस्‍पताल के सामने गोलियां चलाकर मार डाला गया था। मारने वाले तीन युवक थे। तीनों को अरेस्‍ट कर जेल भेज दिया गया है। शाम को अतीक और अशरफ के शव को कब्रिस्‍तान लाए जाने के बाद अतीक के दोनों नाबालिग बेटों अहजम और एबान को भी वहां एंबुलेंस से लाया गया। उसके कुछ देर बाद अशरफ की दोनों बेटियों को वहां लाया गया। अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन पति अतीक को आखिरी व‍िदाई देने पहुंचेंगी कि नहीं इस पर अंत तक अटकलें चलती रहीं।

इससे पहले अतीक के शव का पोस्‍टमॉर्टम करीब साढे़ पांच बजे हो गया था। उसके आधे घंटे बाद अशरफ का शव आया था। इसके बाद दोनों शवों को सुपुर्दे खाक करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस बीच कई बार ऐसी खबर आई कि अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता ने सरेंडर कर दिया और वह पत्‍नी को अंतिम विदाई देने आई हैं।

अतीक अहमद और अशरफ को शनिवार को उस समय मार दिया गया जब पुलिस उन्‍हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्‍पताल लेकर पहुंची थी। तीन लोग मीडियाकर्मियों के रूप में आए और पॉइंट ब्‍लैंक रेंज से गोली मार दी। पोस्‍टमॉर्टम रिर्पोट में पता चला कि अतीक को 8 और अशरफ को 5 गोलियां लगी थीं। कुल 22 राउंड गोलियां चली थीं।

रविवार रात को अतीक और अशरफ को जिस कसारी मसारी कब्रिस्‍तान में दफनाया गया, उससे एक दिन पहले अतीक के बेटे असद को दफनाया गया था। असद उमेश पाल मर्डर में मुख्‍य आरोपी था और गुरुवार को झांसी में एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 16, 2025
10:59 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159