भारत के इतिहास में अभूतपूर्व पल, NDA पर तीसरी बार भरोसा जताया… लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि जनता ने तीसरी बार एनडीए पर विश्वास जताया, हम नई उर्जा, उमंग और संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.

BJP ओडिशा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी- PM मोदी

पीएम मोदी ने ओडिशा में बीजेपी की शानदार जीत के लिए भी वहां के लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है. बीजेपी लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे हमारे सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है.

यह जीत जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब- अमित शाह

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NDA की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता नरेंद्र मोदी जी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह मोदी जी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदी जी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान व किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है. उन्होंने कहा कि नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.

बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे

अब तक आए नतीजों में बीजेपी को 239 सीटें तो कांग्रेस को 99 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे है. लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. अगर एनडीए की बात करें तो उसे 291 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं जबकि INDIA गठबंधन को 234 के आसपास सीटें मिल सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 5, 2024
4:49 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159