मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. आंबेडकर को याद किया और प्रदेशवासियों को बधाई दी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश सरकार के मंत्रियों और तमाम राजनेताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि संविधान के शिल्पी, महान समाज सुधारक एवं विचारक डॉ. भीमराव आंबेडकर युगदृष्टा थे। उन्होंने आजीवन सामाजिक न्याय, समानता और मानव गरिमा की स्थापना के लिए संघर्ष किया।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से संविधान में अनेक प्रावधान किए। संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इस अवसर पर हमें बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों पर चलने की प्रेरणा को आत्मसात करना चाहिए।