विजय कुमार
नई दिल्ली, 25 फरवरी: रविवार सुबह अपोलो टायर्स नई दिल्ली मैराथन में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के गोपी थोनाकल ने अपने साथी श्रीनू बुगाथा को पछाड़़कर खिताब अपने नाम कर लिया है। शुरू से ही गोपी की निगाहें 1978 में शिवनाथ सिंह द्वारा बनाए राष्ट्रीय रिकॉर्ड (2:12) पर थी, लेकिन उन्होंने 2:14:40 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक में जीता। यह उनके अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (2:13:39) से कुछ ही कम पर था जो उन्होंने साल 2022 में हासिल किया था।
गोपी के बाद उपविजेता श्रीनु बुगाथा (2:14:41) को 2:14:59 के अपने समय से बेहतर करने में मदद मिली। वहीं अक्षय सैनी ने 2:15:27 में कांस्य पदक जीता।
एलीट महिलाओं के बीच मैराथन स्वर्ण पदक की दौड़ में अश्विनी जाधव अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (2:56:42) से चार मिनट पीछे रह गईं। उन्होंने 2:52:25 का समय लेकर दौड़ पूरी की।
निरमाबेन ठाकोर (2:55:47) और दिव्यंका चौधरी (2:57.06) दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
पुरुष और महिला ‘मैराथन दोनों श्रेणियों में काफी प्रतिस्पर्धी थी। एनईबी स्पोर्ट्स के रेस निदेशक नागराज अडिगा ने बताया कि ‘पुरुष धावकों ने पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन यह उनकी पहुंच से बहुत दूर था।’ उन्होंने कहा कि ‘हम उनके सभी प्रयास के लिए उन्हें सलाम करते हैं।’
अपोलो टायर्स लिमिटेड में एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीका (एपीएमईए) के अध्यक्ष, सतीश शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर कहा, ‘19,000 से अधिक धावकों को एकसाथ देखना एक सपना सच होने जैसा था।’ एसिक्स के प्रबंध निदेशक रजत खुराना ने बताया कि ‘देश की सबसे प्रतिष्ठित दौड़ प्रतियोगिता के साथ हमारे सहयोग की यह एक शानदार शुरुआत है। सभी विजेताओं को उनके जोशीले प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूँ।’
उमेश ने 00:32:02 में आसान जीत हासिल करते हुए लोकप्रिय 10,000 प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता। वहीं सपन पांचाल (00:32:50) और अब्दुल रहमान (00:33:00) ने दूसरा और तीसरा पुरस्कार जीता।
महिलाओं में रोज़ी (00:37:28) स्टार विजेता थीं; रिया पांडे (00:43:04) और दीपाली मल्होत्रा (00:43:44) ने रजत और कांस्य पदक जीते।
परिणाम
मैराथन
पुरुष: 1. गोपी थोनाकल (2:14:40); 2. श्रीनु बुगाथा (2:14:41); 3. अक्षय सैनी (2:15:27)
महिलाएँ: 1. अश्विनी मदन जाधव (2:52:25); 2. निरमाबेन भरतजी ठाकोर (2:55:47); 3. दिव्यांका चौधरी (2:57.06)
हाफ मैराथन
पुरुष: 1. हरमनजोत सिंह (1:03:52); 2. किरण मात्रे (1:03:57); 3. धर्मेंद्र (1:04:06)
महिलाएँ: 1. ताशी लाडोल (1:24:34); 2. स्टैनज़िन चोंडोल (1:28:18); 3. स्टैनज़िन डोलकर (1:28:27)
10,000 दौड़
पुरुष: 1. उमेश (00:32:02); 2. सपन पांचाल (00:32:50); 3. अब्दुल रहमान (00:33:00)
महिलाएँ: 1. रोज़ी (00:37:28); रिया पांडे (00:43:04); 3. दीपाली मल्होत्रा (00:43:44)