इंडिया ओपन 2026 के मुकाबले में लक्ष्य सेन ने आयुष शेट्टी को हरा अगले दौर में प्रवेश किया।

विजय कुमार


नई दिल्ली, 13 जनवरी। पूर्व चैंपियन लक्ष्य सेन और सैयद मोदी इंटरनेशनल विजेता जोड़ी त्रीसा जॉली तथा गायत्री गोपीचंद ने यहां इंदिरागांधी इंडोर स्टेडियम पर खेली जा रही योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2026 बैडमिंटन में शानदार शुरुआत की जबकि पुरुष एकल के चैथे वरीय चाइनीज ताइपे के चोउ टिएन चेन, जापान के सातवें वरीय कोडाई नाराोका और फ्रांस के छठे वरीय एलेक्स लानियर मुकाबलों के पहले दिन ही हार का मुंह देखना पडा।
दिल्ली की कडाके की सर्दी में भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने अपनी लय को बनाए रख विपक्षी खिलाडी के अरमानों को बर्फ में लगा दिया। लक्ष्य सेन ने अपनी ही अकादमी के साथी आयुष शेट्टी को महज 36 मिनट में 21-12, 21-15 से हराया। दूसरी तरफ त्रीसा और गायत्री ने थाईलैंड की ओरनिचा जोंगसाथापोर्नपार्न और सुकिट्टा सुवाचाई को 21-15, 21-11 से शिकस्त दी।
प्रतियोगिता के शुरूआत में आज कनाडा के ब्रायन यांग ने चोउ टिएन चेन को 21-19, 21-11 से बाहर किया, चाइनीज ताइपे के ची यू जेन ने एलेक्स लानियर को 21-17, 21-19 से हराया। जबकि कोडाई नाराोका अपने हमवतन केंटा निशिमोटो के खिलाफ 6-21, 5-7 से पिछड़ने के उपरांत रिटायर हो गए।


24 वर्षीय लक्ष्य ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पहले गेम में 7-1 की बढ़त बनाते हुए नेट पर दबदबा बनाए रखा, जिससे उनके युवा प्रतिद्वंद्वी को जमने का मौका नहीं मिला। पहले गेम के अंतिम चरण में शेट्टी ने लय पकड़ी और लगातार छह अंक जीतकर स्कोर 6-17 से 12-17 तक पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
दूसरे गेम में शेट्टी ने 5-1 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की, जबकि लक्ष्य को साइड-वेज ड्रिफ्ट के कारण शॉट्स पर नियंत्रण बनाने में दिक्कत हुई। 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने अपनी ‘स्टिक स्मैश’ से लंबे कद के शेट्टी को झुकने पर मजबूर किया और इसके बाद नेट पर हल्के टच के साथ वापसी की नींव रखी, जिससे उन्होंने मुकाबले को बिना किसी खास परेशानी के अपने नाम कर लिया।
इस जीत पर भारतीय स्टार लक्ष्य ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट का पहला मैच बहुत अहम होता है और परिस्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण थीं। चूंकि यह बड़ा हॉल है, इसलिए हमें लगा था कि हालात धीमे होंगे, लेकिन शटल काफी तेज चल रही थी। साथ ही ठंड भी थी और मैं खुश हूं कि मैच की शुरुआत के लिए मैं अच्छी तरह से वार्म-अप कर पाया।
लक्ष्य के कोर्ट पर उतरने से पहले त्रीसा और गायत्री ने मेजबान देश को शानदार शुरुआत दिलाई। विश्व रैंकिंग 21 पर काबिज भारतीय जोड़ी ने 42 मिनट चले मुकाबले में थाई जोड़ी के खिलाफ लगभग कोई दबाव महसूस नहीं किया।
वहीं युगल मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना चीन की सातवीं वरीय ली यी जिंग और लुओ शू मिन से होगा, जिन्होंने अमेरिका की फ्रांसेस्का कॉर्बेट और जेननी गाई को 21-12, 21-8 से हराया।
पुरुष युगल में हरिहरन अम्साकरुनन और एम.आर. अर्जुन की जोड़ी ने मलेशिया के ओंग यू सीन और तेओ ई यी को 21-15, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस बीच, राष्ट्रीय महिला युगल चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट श्रुति मिश्रा और प्रिया कोंजेंगबाम ने कुल पांच मैच पॉइंट बचाए, लेकिन खुद को मिले एकमात्र मैच पॉइंट को भुना नहीं सकीं और हांगकांग चाइना की लुई लोक लोक और त्सांग हिउ यान के खिलाफ 1 घंटे 8 मिनट चले मुकाबले में 21-11, 20-22, 24-22 से हार गईं।
विश्व रैंकिंग 31 की हांगकांग जोड़ी के खिलाफ श्रुति और प्रिया ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे गेम में एक मैच पॉइंट बचाया और मुकाबले को निर्णायक गेम तक खींचा। तीसरे और अंतिम गेम में भारतीय जोड़ी ने पूरी तरह आक्रामक रणनीति अपनाते हुए चार मैच पॉइंट बचाए और खुद भी एक मैच पॉइंट हासिल किया। वहीं नेट कॉर्ड से मिले एक भाग्यशाली अंक ने हांगकांग की जोड़ी को उस मैच पॉइंट से उबार लिया और इसके बाद दो ड्राइव एरर के चलते भारतीय जोड़ी पहले दौर में ही बाहर हो गई।
भारत की महिला स्टार पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, पुरुष एकल के सितारे किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। तीसरी वरीय चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को पहले दौर में वॉकओवर मिला, क्योंकि अमेरिका की चेन झी यी और प्रेस्ली स्मिथ ने नाम वापस ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

January 25, 2026
1:31 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159