वर्तमान में दिल्ली होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद पर तैनात एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एसबीके सिंह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व में दिल्ली के होमगार्ड महानिदेशक के पद पर तैनात थे। उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अगले आदेश जारी होने तक एसबीके सिंह इस पद पर रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति पर मुहर लगाई है। आपको बता दें कि एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह वर्तमान में होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।
वर्तमान पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का कार्यकाल आज होगा समाप्त
‘तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस’ संजय अरोड़ा आज दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद से रिटायर हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के इतिहास में संजय अरोड़ा, ऐसे तीसरे आईपीएस रहे हैं, जिन्होंने ‘एजीएमयूटी’ (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरेटरीज) कैडर से बाहर का पुलिस अधिकारी होने के बावजूद दिल्ली पुलिस की कमान संभाली।
खास बात है कि तीनों आईपीएस, भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार यानी एनडीए शासनकाल में ही दिल्ली पुलिस आयुक्त बने हैं। सबसे पहले 1999 में अजय राज शर्मा, उसके बाद 2021 में राकेश अस्थाना और 2022 में संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।