केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केरल की सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) और विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) पर तीखा हमला बोल.उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों ही गठबंधन राज्य को कट्टरपंथी संगठनों से सुरक्षित रखने में विफल हैं, क्योंकि वे ऐसे संगठनों को अपना वोट बैंक मानते है.अमित शाह ने दावा किया कि केवल NDA ही केरल को सुरक्षित और विकसित बना सकता हैं.
केरल कौमुदी द्वारा आयोजित एक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “ऊपर से केरल की कानून-व्यवस्था शांत दिखती है, लेकिन अंदर ही अंदर कई ऐसे खतरे पनप रहे हैं, जो आने वाले समय में बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.”
