-विजय कुमार की रिपोर्ट एयर पोर्ट से लौटने के बाद।
नई दिल्ली,4 जुलाई। भारत लौटने के बाद भारतीय टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नाष्ते पर मुलाकात की और फिर मुंबई के लिए दोपहर में रवाना हो गए। जहां खिलाड़ियों को शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में भी शिरकत करनी है।
मालूम हो कि साउथ अफ्रीका को टी 20 विष्व कप फाइनल में 7 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बनी है। पूरे 17 वर्षों के अंतराल के बाद टी 20 विष्व कप भारत ने अपने नाम किया है।
बता दें कि भारतीय टीम बारबाडोस में ही रुकी हुई थी। बारबाडोस में आए बैरल तुफान के कारण भारतीय टीम दिल्ली नहीं पहुंच पाई। इस तूफान के कारण कैरीबियन आईलैंड में जनजीवन बिल्कुल प्रभावित हो गया था। एहतियात के तौर पर प्रशासन को एयरपोर्ट भी बंद करना पड़ा था। सभी उड़ानों को सुरक्षा कर्म से रद्द किया गया था। तूफान के कारण ही भारतीय टीम को भी वहां अतिरिक्त दिनों के लिए रुकना पड़ा था।
लेकिन जैसे ही खबरों में पता चला की आज भारतीय टीम वतन लौट रही है तो क्रिकेट प्रेमियों की खुषी का ठिकाना ही नहीं रहा। वह देर रात 4 बजे से ही दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पंहुचने वाली भारतीय टीम की अगुवाई में पूरे जोष खरोष के साथ पहुंच गए। इस दौरान एयरपोर्ट के भीतर भी खुषी का एक अलग ही माहौल बना हुआ था। जहंा विदेष वाले यात्री भी इन खिलाडियों को देखने के लिए मौजूद थे।
भारतीय टीम एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल के लिए रवाना हुई है। बस में बैठने से पहले भारतीय टीम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में अपने प्रमियों को देखकर कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी हवा में लहराई। जिसको यह प्रेमी अपने मोबाइल और यादों मंे कैद करने का ललायित थे।
बता दें कि वेस्ट इंडीज से अपने वतन लौटने की संभावनों को उड़ान देने का काम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कियाा और यह 2 जुलाई को रवाना हुई भारतीय टीम गुरुवार की सुबह करीब 6-00 बजे दिल्ली पहुंची। बोर्ड के अधिकारी और टूर्नामेंट से जुड़े मीडियाकर्मी भी इस उड़ान में थे। जैसे ही भारतीय खिलाड़ी अपने एयरपोर्ट पर उतरे, प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिन्होंने पूरे जोश के साथ इंडिया इंडिया के नारे लगाये गए, जबकि कुछ ने उन्हें देखते ही अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नामों से चिल्लाना ष्षुरू कर दिया। टीम बस के अंदर बैठने के बाद उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया। टीम बस आईटीसी मौर्य होटल के लिए रवाना हुई और फिर वह प्रधानमंत्री के बुलावें पर उनके निवास पर नाष्ते के लिए करीबन 11 बजे से पूर्व पहुंच गई। जहां से वह पुन; मुंबई के लिए रवाना हुई।