मृणाल ने पांच रन देकर आठवीं काट लिए
नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग खिलाड़ी लेफ्ट आर्म स्पिनर मृणाल की शानदार गेंदबाजी (5 रन देकर 8 विकेट) गुरनूर (19 रन पर 2 और 28 रन ) की बदौलत दयाल सिंह कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज सांध्य को दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में 148 रनों से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।


स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के मैदान पर दयाल सिंह कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन 35.5 ओवर में बनाए। अक्षत बिष्ट ने 36 रन 4 चौके, उप कप्तान संयम सिंह ने 33 रन 4 चौक व 1 छक्का तथा गुरनूर ने 28 रन 3 छक्के 1 चौका की मदद से बनाये। रोनित ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए।
जवाब में श्यामलाल कॉलेज सांध्य टीम 9.1 ओवर में 34 रनों पर सिमट गई। दिल्ली प्रीमियर लीग खिलाड़ी मृणाल ने 4.1 ओवर में 5 रन देकर 8 विकेट लिए। गुरनूर ने 19 देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
