जम्मू-कश्मीर से लेकर देशभर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. श्रीनगर के कई अस्पतालों में रेड चली जिसमें डॉक्टरों और नर्सों से पूछताछ हुई. अलग-अलग जगहों पर डाली गई रेड में अबतक 400 से ज्यादा सर्च हो चुके हैं. जैश और जमात ए इस्लामी से जुड़े लोगों पर रेड डाली गई है. इसबीच आतंकी डॉक्टर आदिल जिसे यूपी के सहारनपुर से दबोचा गया था उसकी डायरी से कई खुलासे हुए हैं.
खंगाला जा रहा कोना-कोना
दिल्ली के लाल किले के सामने हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच NIA कर रही है. लेकिन देश के खिलाफ रची गई इस सबसे बड़ी साजिश का हर राज फाश करने के लिए देशभर की एंटी टेरर यूनिट्स अपने स्तर पर जांच कर रही है. इसमे सबसे अहम है 150 से ज्यादा मोबाइल फोनों की CDR और एन्क्रिप्टेड कॉल का IP एड्रेस, ताकि ये पता चल सके कि इनका हैंडलर कहां से इन्हे ऑपरेट कर रहा था.
