-किन्नर बन दिल्ली में छिपकर रह रहे बांग्लादेशी, छह गिरफ्तार
-उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी प्रतिबंधित एप के जरिये बांग्लादेश में अपने स्वजन से करते थे बात
राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी किन्नर बनकर रह रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी किन्नर बनकर सड़कों पर भीख मांगते थे। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद जकरिया माइना खान, सुहाना खाना उर्फ सौरभ, अखी सरकार, मोहम्मद बोइजेद खान उर्फ पाखी, मोहम्मद राणा और जानी हुसैन उर्फ जिमी है।
आरोपी बांग्लादेश के बरगुना, गाजीपुर और नौगांव के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी एजेंट के माध्यम से भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुए थे। इसके बाद ट्रेन के जरिये दिल्ली आए। यहां पर जहांगीपुरी इलाके में रह रहे थे।